24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली हमेशा मेरे लिए हमेशा ‘चीकू’ ही रहेगा, इशांत शर्मा ने खोला बचपन का राज

Virat Kohli Retires: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि विराट से मेरा बचपन का साथ है और वह मेरे लिए हमेशा चीकू ही रहेगा. चीकू, विराट कोहली का घर का नाम है. उन्होंने कई और बातों को खुलाासा किया और बताया कि अंडर 19 के दिनों के दोनों कैसे एमसाथ रहते थे.

Virat Kohli Retires: भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दिल्ली क्रिकेट में उनके शुरुआती दिनों की दोस्ती के बारे में बात करते हुए शनिवार को कहा कि यह स्टार उन लोगों के लिए हमेशा ‘चीकू’ ही रहेगा जो उनके साथ बड़े हुए हैं. अंडर-17 से लेकर सीनियर भारतीय टीम तक कोहली के साथ खेलने वाले इशांत ने कहा कि पूर्व कप्तान की सार्वजनिक ‘सुपर स्टार’ की छवि उस व्यक्ति से अलग है जिसे वह बचपन से जानते हैं. इशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) के मैच की पूर्व संध्या पर ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहर के लोगों के लिए हैं. मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं. वह मेरा बचपन का दोस्त है.’

अंडर 19 के दिनों में साथ रहते थे इशांत और कोहली

इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अंडर-19 टीम के दिनों को याद किया जिसमें उन्होंने कमरे साझा किए, भोजन का बजट बनाया और यात्रा भत्ते बचाए. इशांत ने कहा, ‘जब हम अंडर-19 में थे तो हम गिनते थे कि हमारे पास कितना पैसा है. हम खाना खाते थे. जब हम अंडर-19 में जाते थे तो हम अपना यात्रा भत्ता बचाकर अपने साथ ले जाते थे. इसलिए विराट कोहली हर किसी के लिए अलग हैं. वह मेरे लिए अलग हैं.’ इशांत ने कहा कि कोहली के स्टारडम के बावजूद उनका रिश्ता भाई जैसा बना रहा.

इशांत ने कोहली की जमकर की तारीफ

इशांत ने कहा, ‘जरा सोचिए, आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. हर कोई सोच रहा है कि वह महान है. लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है. आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है. आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं. आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है.’ हाल में आईपीएल मैच से पहले दोनों को मैदान पर गले मिलते हुए देखा गया था, जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन खूब शेयर की गई थीं.

इशांत और कोहली की दोस्ती है निराली

इशांत ने कहा कि उनके बीच क्रिकेट के बारे में बहुत कम बातचीत होती है और उनकी बातचीत में मजाक होता है. उन्होंने कहा, ‘जब हम मिलते हैं तो हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हमने इतने सारे टेस्ट मैच कैसे खेले. हम कभी इस बारे में बात नहीं करते. हम मजेदार चुटकुलों के बारे में बात करते हैं. यह हो रहा है, वह हो रहा है, इसे देखो, उसे देखो। मजाकिया चुटकुले.’ इशांत ने कहा, ‘मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है. हमारे लिए वह ‘चीकू’ (कोहली का उपनाम) है. हमने हमेशा उसे ऐसे ही देखा है. उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है. हम साथ सोते और एक कमरा साझा करते.’

कोहली और इशांत ने एक साथ 2000 में करियर की शुरुआत की थी

दोनों खिलाड़ियों ने 2000 के दशक के अंत में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की जिसमें इशांत राष्ट्रीय टीम में कोहली से ठीक पहले शामिल हुए. उन्होंने उस पल को याद किया जब कोहली ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के बारे में बताया. इशांत ने कहा, ‘जब हमारा भारतीय टीम में पदार्पण हुआ तो टीम के नाम की घोषणा हुई. उसने मुझसे कहा, तुम्हारा नाम शामिल है, क्या तुम सच में भारत के लिए खेलोगे? मैंने कहा, भाई, मुझे सोने दो.’

ये भी पढ़ें…

भारत-इंग्लैंड सीरीज में बदलेगा ट्रॉफी का नाम, इन दो खिलाड़ियों के नाम पर हो रही चर्चा

गौतम गंभीर नहीं, इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए का कोच बनेगा यह दिग्गज, जानें कौन है 98 में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला सूरमा

Video: हवा में ऐसे उड़ा कीपर जैसे कोई पंछी, झपट्टा मारकर बेन फोक्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel