24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC ODI Ranking: विराट की टॉप 5 में वापसी, शुभमन गिल नंबर वन पर बरकरार, शमी, कुलदीप हुए मजबूत

ICC ODI Ranking: आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें विराट कोहली ने फिर एकबार टॉप 5 में वापसी की है. शुभमन गिल औस कुलदीप यादव ने अपनी स्थिति मजबूत की है.

ICC ODI Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. इस बार भारत के सुपरस्टार विराट कोहली ने आईसीसी पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग के नवीनतम अपडेट के बाद एक बार फिर वनडे बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 में जगह बना ली है. कोहली ने रविवार को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 51वां वनडे शतक लगाया. इसके चलते उन्होंने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया और पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

अब भारत के तीन बल्लेबाज अब टॉप-5 में शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. इन दोनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने अपनी बढ़त और भी मजबूत कर ली है और अब उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बीच 47 रेटिंग पॉइंट का अंतर हो गया है. बाबर का अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन औसत रहा है. वहीं टॉप 10 में श्रेयस अय्यर भी हैं, वे 9वें नंबर पर हैं.

कोहली टॉप-10 में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नवीनतम वनडे रैंकिंग में सुधार किया है. हालांकि, टॉप-10 के बाहर कई खिलाड़ियों ने अपनी स्थिति मजबूत की है. विल यंग (आठ स्थान ऊपर, 14वें स्थान पर), बेन डकेट (27 स्थान ऊपर, संयुक्त 17वें स्थान पर) और रचिन रविंद्र (18 स्थान ऊपर, 24वें स्थान पर) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने शतकों की बदौलत बड़ी छलांग लगाई है. भारत के केएल राहुल (दो स्थान ऊपर, 15वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डुसेन (तीन स्थान ऊपर, 16वें स्थान पर) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है.

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
01भारत (IND)शुभमन गिल817
02पाकिस्तान (PAK)बाबर आजम770
03भारत (IND)रोहित शर्मा757
04दक्षिण अफ्रीका (SA)हेनरिक क्लासेन749
05भारत (IND)विराट कोहली743
06न्यूजीलैंड (NZ)डेरिल मिशेल717
07आयरलैंड (IRE)हैरी टेक्टर713
08श्रीलंका (SL)चारिथ असलंका694
09भारत (IND)श्रेयस अय्यर679
10वेस्टइंडीज (WI)शाई होप672

पुरुषों की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

वहीं गेंदबाजो की रैंकिंग में भारत की ओर से टॉप 5 में कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर काबिज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने कोई विकेट हासिल नहीं किया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बलखाती गेंदों ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है. मोहम्मद सिराज वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वे 12वें स्थान पर काबिज हैं, 13 वें नंबर पर रवींद्र जडेजा (601 रेटिंग) हैं, जबकि 1 स्थान के फायदे के साथ बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले शमी 1 पायदान उठकर (599 रेटिंग) 14वें नंबर पर आ गए हैं.

वहीं श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा अब भी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, हालांकि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (एक स्थान ऊपर, संयुक्त चौथे स्थान पर), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (दो स्थान ऊपर, छठे स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी लेग स्पिनर एडम ज़म्पा (दो स्थान ऊपर, 10वें स्थान पर) टॉप-10 में आगे बढ़े हैं. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (चार स्थान ऊपर, 16वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (31 स्थान ऊपर, 26वें स्थान पर) सबसे ज्यादा सुधार करने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं.

टॉप 10 वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
01श्रीलंका (SL)महीश तीक्षणा680
02अफगानिस्तान (AFG)राशिद खान658
03भारत (IND)कुलदीप यादव656
04दक्षिण अफ्रीका (SA)केशव महाराज641
=नामीबिया (NAM)बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज़641
06न्यूजीलैंड (NZ)मैट हेनरी635
07न्यूजीलैंड (NZ)मिचेल सैंटनर632
=वेस्टइंडीज (WI)गुडाकेश मोटी632
09पाकिस्तान (PAK)शाहीन अफरीदी619
10ऑस्ट्रेलिया (AUS)एडम ज़म्पा616

पुरुषों की वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग

वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी अब भी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं भारत की तरफ से टॉप 10 में केवल रविंद्र जडेजा हैं, वे 9वें नंबर पर हैं. जबकि ब्रेसवेल ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी अपनी स्थिति मजबूत की है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चार विकेट चटकाए, जिसके चलते वे 26 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके न्यूजीलैंड टीम के साथी रचिन रविंद्र (छह स्थान ऊपर, 15वें स्थान पर) ने भी इस सूची में सुधार किया है.

रैंकटीमखिलाड़ीरेटिंग
01अफगानिस्तान (AFG)मोहम्मद नबी296
02जिम्बाब्वे (ZIM)सिकंदर रजा290
03अफगानिस्तान (AFG)अजमतुल्लाह ओमरजई263
04बांग्लादेश (BAN)मेहदी हसन मिराज248
05अफगानिस्तान (AFG)राशिद खान244
06न्यूजीलैंड (NZ)मिचेल सैंटनर242
07ऑस्ट्रेलिया (AUS)ग्लेन मैक्सवेल220
08स्कॉटलैंड (SCO)ब्रैंडन मैकमुलन219
09भारत (IND)रवींद्र जडेजा213
10नामीबिया (NAM)गेरहार्ड इरास्मस209

BAN vs PAK: बांग्लादेश के खिलाफ मैच, पाकिस्तान की इज्जत ही नहीं करोड़ों रूपये दांव पर, जानें कैसे

पाकिस्तान हारता रहा, जेल में टकटकी लगाए देखते रहे इमरान खान, भारत की जीत के बाद बोले ऐसा रहा तो बर्बाद…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel