24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अभी दो दिन पहले दाढ़ी रंगी है’, रिटायरमेंट पर बोले विराट, टीम में शामिल हुए थे तब इन तीन लोगों ने किया था सपोर्ट

Virat Kohli on Team Induction and Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से 12 मई को संन्यास लेने की घोषणा की. उनके रिटायरमेंट के बाद से ही कई लोगों ने इसे वापस लेने की अपील की. हालांकि उन्होंने इस पर कान ही नहीं दिया. एक कार्यक्रम में विराट ने इसी सवाल पर एक मजेदार जवाब दिया.

Virat Kohli on Team Induction and Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन अब भी भारतीय क्रिकेट उनके औरा (आभा) की चमक से बाहर नहीं आ पा रही है. क्रिकेट प्रशंसकों के साथ उनके साथ खेले और बड़े हुए दिग्गजों ने भी इस निर्णय को वापस लेने की अपील की, लेकिन अपने निर्णयों पर अडिग रहने वाले कोहली ने इसे मुस्कुराते हुए ठुकरा दिया. हालांकि भारतीय टीम उनकी बैटिंग पोजिशन हो या टीम का नेतृत्व, शुभमन गिल ने अभी तक बखूबी निभाया है और कोहली ने इसे सराहा भी. लेकिन कोहली का जाना अब भी यह प्रश्न बना हुआ है. हाल ही में कोहली युवराज सिंह की ओर से उनके फाउंडेशन के लिए एक चैरिटी का आयोजन किया गया. यहां पर एक बार फिर से उनके रिटायरमेंट की बात चली तो उन्होंने टीम में शामिल होने के बाद मिले सपोर्ट और संन्यास दोनों पर बात की.

युवराज सिंह द्वारा उआयोजित चैरिटी डिनर में कई मौजूदा और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एक छत के नीचे इकट्ठा हुए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस शानदार कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम गंभीर सहित कोचिंग स्टाफ भी मौजूद रहे. साथ ही सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसी हस्तियां भी इस समारोह की शोभा बनीं. जैसे ही सभी डिनर के लिए अपनी जगह पर बैठ गए और कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, एक बड़ी स्क्रीन पर एक जाना-पहचाना चेहरा नजर आया विराट कोहली, जो केविन पीटरसन से बातचीत करते और खाना खाते दिखे.

‘अभी दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है’

इसके बाद टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर ने एक बेहतरीन टॉकिंग सेशन होस्ट किया, जिसमें रवि शास्त्री, युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन गॉफ शामिल हुए. पहले सेशन में कोहली मंच पर नहीं थे, लेकिन गौरव कपूर के बुलाने पर वे भी बाकी दिग्गजों के साथ मंच पर आ गए. क्रिस गेल के साथ एक ट्रेडमार्क मुलाकात के बाद जब गौरव ने कहा कि लोग उन्हें मैदान पर मिस करते हैं, तो विराट ने मुस्कराते हुए टेस्ट संन्यास पर मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया, “मैंने अभी दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है… जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ जाइए वक्त आ गया है.”

जब टीम में आया था, तो तीन लोगों ने सपोर्ट किया

कोहली ने युवराज सिंह से अपने रिश्ते पर भी भावुक अंदाज में बात की. उन्होंने कहा कि जब वे टीम इंडिया में नए थे, तो युवराज, हरभजन सिंह और जहीर खान ने उन्हें सहारा दिया. कोहली ने कहा, “हमने मैदान के अंदर और बाहर एक बेहतरीन रिश्ता साझा किया. पहली बार उनकी मुलाकात बेंगलुरु में नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. उन्होंने मुझे टीम में सहज महसूस कराया और सिखाया कि टॉप लेवल की जिंदगी कैसी होती है. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज का खेल देखना बेहद खास था और फिर जब हमें उनकी बीमारी के बारे में पता चला तो वो बड़ा झटका था. लेकिन जिस तरह उन्होंने कैंसर को हराकर वापसी की और जब मैं कप्तान था, तब वे दोबारा टीम में आए, वो प्रेरणादायक था.”

Image 115
युवराज सिंह की चैरिटी में विराट कोहली. इमेज- सोशल मीडिया.

‘युवराज को देखकर लगा कि टीवी पर देख रहे’

कोहली ने बताया कि उन्हें 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कट्टक में खेले गए मैच की याद है, जब युवराज ने 150 और धोनी ने 110 रन बनाए थे. कोहली ने कहा, “मैंने केएल राहुल या किसी और से कहा था कि ये तो बचपन में टीवी पर जो देखते थे, वैसा लग रहा है. युवी पा के लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है, और मैं ये सब किसी और के लिए नहीं करता, लेकिन उनके लिए जरूर करता हूं.”

लंदन में ही शिफ्ट होंगे विराट

विराट कोहली पूरी भारतीय टीम की तरह इस समय लंदन में ही अपना वक्त बिता रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने लंदन में ही शिफ्ट होने की योजना बना रखी है. हाल ही में वे विबंलडन में भी शरीक हुए, जहां नोवाक जोकोविक के मैच का लुत्फ लेते हुए उनकी फोटोज वायरल हुईं. हालांकि विराट अब भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और वनडे सेटअप में वे नीली जर्सी में एशिया कप (सितंबर में) जरूर नजर आएंगे.  

‘जब मैं अस्पताल में थी तब…’, आकश दीप की बहन ने बताई वो बात, जिस पर आंखें हों जाएंगी नम

Jasprit Bumrah vs Joe Root में किसका पलड़ा है भारी, लॉर्ड्स में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें

दक्षिण अफ्रीका ने 20 साल बाद दर्ज की इतनी बड़ी जीत, तीसरे ही दिन जिम्बाब्वे को रौंद डाला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel