23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवि शास्त्री के नाम पर वानखेड़े में कोई स्टैंड नहीं, भड़के मुंबई के पूर्व कप्तान

Wankhede Stadium: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के नाम पर कोई स्टैंड नहीं होने का मामला उठने लगा है. मुंबई के पूर्व कप्तान शिशिर हट्टंगडी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह किया है कि इस पर विचार किया जाए. उन्होंने कहा कि शास्त्री की उपलब्धि को भुलाया नहीं जा सकता, वह सम्मान के हकदार हैं.

Wankhede Stadium: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की याद में एक स्टैंड बनाने का आग्रह किया गया है. पिछले महीने, एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का नाम वनडे कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर रखा था. इस प्रतिष्ठित स्टेडियम में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर के नाम पर भी स्टैंड हैं. मुंबई के पूर्व कप्तान शिशिर हट्टंगडी ने एमसीए को पत्र लिखकर राज्य क्रिकेट संस्था से वानखेड़े स्टेडियम में शास्त्री के नाम पर कुछ रखने का आग्रह किया है. उन्होंने शास्त्री को नजरअंदाज किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विरासत सर्वविदित है और कोच के रूप में आधुनिक भारतीय क्रिकेट को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. no stand in Wankhede stadium for Ravi Shastri former Mumbai captain angry

शिशिर ने एमसीए को लिखा पत्र

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हट्टंगडी ने एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक को लिखे अपने पत्र में लिखा, ‘मैं स्टेडियम में शामिल किए जाने वाले नामों की सूची से पूर्व भारतीय कप्तान, ऑलराउंडर और राष्ट्रीय कोच रवि शास्त्री का नाम न होने पर अपनी हैरानी और चिंता व्यक्त करना चाहता हूं. उनकी विरासत सर्वविदित है – न केवल प्रथम श्रेणी के खेल में एक ओवर में छह छक्के लगाने की प्रतिष्ठित उपलब्धि, बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में उनके प्रभावशाली करियर और एक कोच के रूप में आधुनिक भारतीय क्रिकेट को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भी लोग उनको याद करते रहेंगे.

गलती सुधारने का किया आग्रह

उन्होंने कहा, ‘जानबूझकर या अनजाने में की गई इस चूक से मुंबई और भारतीय क्रिकेट की कहानी का एक बड़ा अध्याय छूट गया है. मैं आंकड़ों में नहीं उलझना चाहता, क्योंकि शास्त्री की विरासत सिर्फ आंकड़ों में नहीं है, बल्कि मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह खेल पर उनके प्रभाव में है.’ मुंबई के पूर्व कप्तान ने एमसीए से इस चूक की फिर से जांच करने का अनुरोध भी किया है. शास्त्री इस प्रतिष्ठित मुंबई स्थल पर अपने नाम पर कुछ रखने के हकदार हैं, क्योंकि भारतीय और मुंबई क्रिकेट को आकार देने में उनका प्रभाव जबरदस्त है.

1983 विश्व विजेती टीम के अहम सदस्य रहे हैं शास्त्री

उन्होंने लिखा, ‘मैं प्रशासन और खेल की विरासत को संरक्षित करने में इसकी भूमिका का गहराई से सम्मान करता हूं, इसलिए मैं एमसीए से इस अनदेखी की फिर से जांच करने का आग्रह करता हूं. क्रिकेट के इतिहास और इसे आकार देने वाले व्यक्तित्वों की बेहतर समझ हमारे भविष्य को और मजबूत करेगी.’ उन्होंने कहा, ‘हार्दिक सम्मान और निरंतर सम्मान के साथ. यह एक अवलोकन है, न कि कोई राजनीतिक बयान.’ रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6938 रन बनाए और 280 विकेट लिए. वह 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. उन्हें भारत के 1985 के विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप जीतने वाले अभियान में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

ये भी पढ़ें…

Priya Saroj Education: क्रिकेटर रिंकू सिंह को मिली सांसद दुल्हनिया, जानें कितनी पढ़ी लिखीं हैं प्रिया सरोज

शाहिद आफरीदी की हुई मौत? वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel