Wankhede Stadium Security Manager: आईपीएल 2025 एक खुशनुमा माहौल में शुरू हुआ, लेकिन अंत तक आते-आते तमाम विवादों ने लीग में समस्याएं पैदा कर दीं. कभी बारिश से खेल रुका तो कभी युद्ध जैसे हालातों की वजह से. आरसीबी ने पहली बार तो टूर्नामेंट जीता, लेकिन उसके बाद हुई भगदड़ ने इस पर बदनुमा दाग लगा दिया. इस मामले के बाद कई गिरफ्तारियां हुईं, हालांकि यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच एक और गिरफ्तारी की खबर सामने आई है. वानखेड़े स्टेडियम में तैनात एक 43 वर्षीय सुरक्षा मैनेजर को 261 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जर्सियों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
चोरी के इस मामले में इन जर्सियों की कीमत लगभग 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने आरोपी की पहचान फारूक असलम खान के रूप में की है, जो मीरा रोड इलाके का रहने वाला है. उसे कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 जून को खान ने बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से IPL 2025 की जर्सियां चुरा ली थीं. यह स्टोर दक्षिण मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम परिसर में है. इसके बाद आरोपी ने कई जर्सियां ऑनलाइन और हरियाणा के एक डीलर को बेच दीं.
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
चोरी की गई जर्सियों को लेकर यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे खिलाड़ियों के आधिकारिक उपयोग के लिए थीं या पब्लिक मर्चेंडाइज का हिस्सा थीं. बीसीसीआई अधिकारियों द्वारा इस महीने की शुरुआत में किए गए एक ऑडिट के दौरान जर्सी स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई थी. इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि 13 जून को, यानी आईपीएल 2025 के खत्म होने के 10 दिन बाद, फारूक असलम खान को स्टोररूम से एक बड़ा कार्डबोर्ड बॉक्स बाहर ले जाते हुए देखा गया. शक के आधार पर जब जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि उसने वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई ऑफिस के स्टोररूम से जर्सियों से भरा पूरा कार्टन चुरा लिया था. पुलिस के मुताबिक, हर जर्सी की कीमत लगभग 2,500 रुपये है और कुल चोरी करीब 6.5 लाख रुपये की आंकी गई है.
बीसीसीआई ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था मामला
यह मामला तब सामने आया जब इन्वेंट्री की ऑडिट के दौरान जर्सियों की कमी का पता चला. इसके बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने 17 जुलाई को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस जांच में सामने आया है कि वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षा मैनेजर फारूक असलम खान ने सोशल मीडिया के जरिए डीलर से संपर्क किया और बताया कि ये जर्सियां स्टॉक क्लीयरेंस सेल का हिस्सा हैं, क्योंकि बीसीसीआई कार्यालय में नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. पुलिस के अनुसार, डीलर को चोरी की जानकारी नहीं थी. अब तक सिर्फ 50 जर्सियां बरामद हुई हैं. पूछताछ में असलम खान ने माना कि वह यह रकम ऑनलाइन जुए में हार गया. पुलिस अब बैंक रिकॉर्ड खंगाल रही है और डीलर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बीसीसीआई की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:-
ये वही है जिसके साथ…, ओवल पिच क्यूरेटर पर भड़के आकाश चोपड़ा, फोटो शेयर कर खोल दी पोल
स्टोक्स ने की गलती; जडेजा और सुंदर को…, मैनचेस्टर में हैंडशेक विवाद पर नाथन लियोन की प्रतिक्रिया
बुमराह नहीं खेलेंगे ओवल टेस्ट, इस वजह से हुआ फैसला, अंतिम टेस्ट में दोहरे झटके के साथ उतरेगा भारत