Washington Sundar ignores Harry Brook Handshake: हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में मिली हार के झटकों के बाद भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सीरीज हार की कगार पर खड़ा था, लेकिन मैनचेस्टर में बल्लेबाजों के अद्भुत प्रदर्शन ने मेहमान टीम को सीरीज में बनाए रखा. एक समय जब भारत पर रनों का पहाड़ टूट पड़ा था और हार तय लग रही थी, तब भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में पूरे पांच सेशन तक बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को जीत से महरूम कर दिया. हालांकि, इस बहादुरी भरे ड्रॉ के बाद चर्चा मैच के नतीजे की बजाय “नो-हैंडशेक” विवाद पर ज्यादा रही.
दरअसल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा व वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों ने भारत को हार की दहलीज से निकालकर मुकाबला ड्रॉ कराने में मदद की. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैच को और पहले समाप्त करवाना चाहते थे, लेकिन भारत के दोनों स्पिनर ऑलराउंडर्स ने ऐसा करने से मना कर दिया. दरअसल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 139वें ओवर की शुरुआत में जडेजा और सुंदर के पास ड्रा के लिए हाथ मिलाने आए, लेकिन उस समय 89 और 80 रन पर नाबाद दोनों बल्लेबाज टस से मस नहीं हुए.

भारतीय ड्रेसिंग रूम से गिल यह नजारा देख रहे थे. स्टोक्स नहीं चाहते थे कि उनके थके हुए गेंदबाजों पर और ज्यादा दबाव पड़े, इसलिए उन्होंने ड्रॉ का प्रस्ताव दिया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज अपने शतकों के करीब पहुंच चुके थे और शायद इसी वजह से उन्होंने प्रस्ताव को अनदेखा किया, जिससे मैदान पर गरमागरम माहौल बन गया. इसके बाद गुस्से से लाल टमाटर बने बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रुक को गेंदबाजी के लिए लगाया ताकि वे जल्द से जल्द शतक पूरा कर सकें.
एक ओवर बाद, जडेजा ने ब्रुक की गेंद पर छक्का मारकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इंग्लैंड को लगा कि भारत अब ड्रा के लिए तैयार है, इसलिए हैरी ब्रुक सुंदर से हाथ मिलाने आए, लेकिन सुंदर ने उन्हें अनदेखा कर दिया और जडेजा के साथ जोशीले अंदाज में जश्न मनाया. भारतीय ड्रेसिंग रूम भी खुशी से झूम उठा. इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Harry Brook coming to shake hands 😂 😭 😄 😂😭😭😭 pic.twitter.com/K7axAg9zm0
— అమరావతి (@maheshrc25) July 28, 2025
▶️ Feeling 𝗦𝗔𝗗 for HARRY BROOK
— 𝗖𝗥𝗜-𝗞𝗜𝗧 (@CRI__KIT) July 28, 2025
▶️ HANDSHAKE 😄 ❌❌
➡️ Watch the video carefully 😂#INDvsENG #INDvsENGTest #INDvENG #ENGvIND #ENGvsIND pic.twitter.com/28iU8OjmTW
इसके दो ओवर बाद वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जिसके बाद दोनों टीमों ने अंततः हाथ मिलाकर मुकाबले को ड्रॉ स्वीकार कर लिया. इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी की बेहद खराब शुरुआत की थी जब शनिवार को लंच से पहले यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को क्रिस वोक्स ने लगातार गेंदों पर आउट कर दिया और स्कोर बिना रन के 2 विकेट हो गया. इंग्लैंड को लगा कि वो सीरीज यहीं खत्म कर देंगे, लेकिन गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़कर टीम को संभाला.
भारत ने चौथे दिन के बाकी समय में कोई विकेट नहीं गंवाया और यह जोड़ी रविवार सुबह तक डटी रही. हालांकि एक समय कुछ जल्दी विकेट गिरने से इंग्लैंड को फिर उम्मीद जगी, लेकिन जडेजा और सुंदर की साझेदारी ने एक बार फिर उनकी राह रोक दी. अब सीरीज का फाइनल मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. भारत को सीरीज को ड्रॉ करवाने के लिए अगला मुकाबला किसी भी हालत में जीतना होगा.
ये भी पढ़ें:-
क्या जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे? गौतम गंभीर ने दिया ताजा अपडेट
‘हकदार नहीं?’ अंग्रेज पत्रकार के सवाल पर भड़क गए गौतम गंभीर, बोले- इंग्लैंड का बल्लेबाज…