Sunil Gavaskar Slams Fake Quotes Attributed on his name: सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट के उन चुनिंदा सितारों में से हैं, जिन्होंने अपने खेल के बाद भी पासंगिकता बनाए रखी है. वे भारत की सबसे पहली विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे, भारत की ओर से सबसे पहले 10,000 टेस्ट रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने. उनके नाम पर दुनिया के 5 महाद्वीपों पर सड़क या स्टेडियम्स के नाम रखे गए हैं. सफल अंतर्राष्ट्रीय करियर के बाद उन्होंने क्रिकेट कमेंट्री में अपना नाम बनाया. हालांकि आए दिन उनके नाम से विवादित कमेंट वायरल हो जाते हैं. अब उन्होंने इस पर नारजगी जताई है. दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खेल वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से फैलाए जा रहे फर्जी बयानों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में गावस्कर ने फर्जी बयान के मुद्दे को सीधे तौर पर उठाया और ऐसे बयानों का खंडन किया जो उन्होंने कभी कहे ही नहीं. उन्होंने प्रशंसकों से अपील की कि वे किसी भी जानकारी को मानने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें. गावस्कर ने वीडियो में कहा, “पिछले कुछ महीनों में मैंने देखा है कि कई खेल वेबसाइटें और व्यक्तिगत अकाउंट्स मेरे नाम से ऐसे बयान और टिप्पणियां जोड़ रहे हैं जो मैंने कभी नहीं कही. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी चीज को पढ़ने के बाद उसे तुरंत सच न मानें, खासकर जब वो किसी व्यक्तिगत अकाउंट या खेल वेबसाइट से आ रही हो. कृपया फैक्ट-चेक करें. ईश्वर आप सभी का भला करें.”
वर्तमान में इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री टीम का हिस्सा बने गावस्कर ने किसी विशेष प्लेटफॉर्म का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके चेहरे से यह साफ झलक रहा था कि वह इन झूठे बयानों के तेजी से फैलने को लेकर काफी परेशान हैं. गावस्कर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हेडिंग्ले में भारत की पहले टेस्ट में हार के बाद कई फर्जी कोट्स उनके नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. खासकर ऋषभ पंत की दो शतकीय पारियों और जसप्रीत बुमराह की लंबी गेंदबाजी के संदर्भ में उनके पुराने मेलबर्न वाले स्टुपिड-स्टुपिड-स्टुपिड का मजाकिया उलटफेर था, इसे कई प्लेटफॉर्म्स ने गलत तरीके से पेश किया था.
दूसरे टेस्ट के लिए गावस्कर की सलाह
सुनील गावस्कर इंग्लैंड में ऋषभ पंत की पारी से काफी खुश दिखे थे. उन्होंने पंत की पहली पारी में शतक के बाद अपने स्टुपिड वाले बयान को सुपर्ब-सुपर्ब-सुपर्ब कह कर सुधारा था. दूसरी पारी में भी जब पंत ने सेंचुरी जड़ी, तो उन्होंने पंत से वापस समरसॉल्ट करने को कहा था. हालांकि पंत ने इसे सम्मानपूर्वक ठुकरा दिया था. अब जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरेगा, तो सुनील गावस्कर भारतीय टीम को कुलदीप यादव को खिलाने की सलाह दी है, क्योंकि बर्मिंघम की पिच ऐसी होगी जहां कलाई के स्पिनर को थोड़ी मदद मिलेगी. यह मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा.
भोजपुरी गाना बजा और थिरकने लगे ईशान किशन, लंदन में रिक्शे पर बिहारी बाबू का देसी अंदाज, Video