27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिविलियर्स ने मचाया गदर, युवराज की टीम हुई ढेर, WCL में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, पॉइंट्स टेबल में भी इंडिया का बुरा हाल

WCL 2025 IND CH vs SA CH: विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में एबी डीविलियर्स ने 30 गेंदों में 63 रन की धमाकेदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस को 208 रन तक पहुंचाया. जवाब में इंडिया चैंपियंस 111/9 पर संघर्ष कर रही थी, तभी बारिश के कारण मैच रुक गया. DLS नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को 88 रन से विजेता घोषित किया गया.

WCL 2025 India Champions vs South Africa Champions: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की है. मंगलवार को नॉर्थम्पटन में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ महज 30 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली. AB de Villiers की इस पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे और उनका स्ट्राइक रेट 210.00 रहा. उनकी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 208 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत ने 111 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद बारिश आ गई और मुकाबले को रोकना पड़ा. अंततः प्रोटियाज को 88 रन से विजयी घोषित कर दिया गया. 

पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ डीविलियर्स सिंगल डिजिट में आउट हो गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने पुराने अंदाज में ‘Mr. 360’ की छाप छोड़ी और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को फिर से अपनी क्लास की झलक दिखाई. उनके अलावा जेजे स्मट्स (17 गेंदों में 30 रन, 3 चौके, 1 छक्का), हाशिम अमला (19 गेंदों में 22 रन, 4 चौके) और जैक्स रुडोल्फ (20 गेंदों में 24 रन, 2 चौके) ने भी उपयोगी योगदान दिया. इन पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 208/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इंडिया चैंपियंस की ओर से यूसुफ पठान और अभिमन्यु मिथुन ने दो-दो विकेट लिए.

एबी डीविलियर्स ने इससे पहले 2021 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था, जहां उन्होंने 14 मैचों में 313 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन* रहा था. लेकिन उनका बल्ला अब भी रन उगल रहा है. 340 टी20 मैचों में डीविलियर्स ने 9,424 रन बनाए हैं, उनका औसत 37.24 और स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 69 अर्धशतक लगाए हैं. डीविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उनकी बल्लेबाजी की एक झलक इस वीडियो से मिल जाएगी. 

भारत की पारी रही निराशाजनक

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. कप्तान युवराज सिंह फील्डिंग के दौरान लगी चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं. टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया और भारत की पारी 111/9 (18.2 ओवर) तक ही पहुंच सकी, जिसके बाद बारिश ने खेल रोक दिया. DLS के अनुसार भारत लक्ष्य से काफी पीछे था. केवल स्टुअर्ट बिन्नी ने कुछ संघर्ष करते हुए 39 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. सुरेश रैना (16), विनय कुमार (13) और इरफान पठान (10) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया. आखिरकार बारिश नहीं रुकी तब भारत को डीएलएस मेथड की वजह से 88 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

पॉइंट्स टेबल में भी भारत का बुरा हाल

साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद इंडिया चैंपियंस की स्थिति अंकतालिका में और भी खराब हो गई है. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने से भारत को एक अंक मिला था, लेकिन इस मैच में हार के चलते टीम अब केवल एक अंक के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. पहले यह टीम चौथे पायदान पर थी. दूसरी ओर, एबी डीविलियर्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने लगातार दो जीत दर्ज कर चार अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस को पीछे छोड़ा, जिसके अब तक दो अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज चैंपियंस भी दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. इंडिया की हार का मुख्य कारण उसकी कमजोर बल्लेबाजी रही, जिसने जीत की संभावनाओं पर पानी फेर दिया.

WCL 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईकोई परिणाम नहींअंकनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका चैंपियंस220004+2.813
पाकिस्तान चैंपियंस210013+0.25
वेस्टइंडीज चैंपियंस211002+0.29
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस1000110
इंग्लैंड चैंपियंस302011-0.561
इंडिया चैंपियंस201011-4.345
IND C vs SA C मैच के बाद का हाल

इन्हें भी पढ़ें:-

वनडे सीरीज पर भी कब्जा, इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इन दो खिलाड़ियों ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

IND vs ENG: क्यों जैक क्रॉली के साथ झगड़े थे गिल, खुद किया इस बात का खुलासा

IND vs ENG: मैनचेस्टर में होगी स्लेजिंग! शुभमन गिल के बहस वाले बयान पर बोले बेन स्कोक्स

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel