WCL 2025 Final South Africa Champions beat Pakistan Champions: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने अपनी तूफानी नाबाद शतकीय पारी से पूरी बाजी पलट दी. दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने शनिवार (2 अगस्त) को बर्मिंघम में सिर्फ 60 गेंदों पर 120 रन की शानदार पारी खेली. 41 वर्षीय डिविलियर्स ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. भारत के सेमीफाइनल मैच बॉयकॉट करने के बाद पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा था, जबकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए, जिसमें शरजील खान का 44 गेंदों पर 76 रन का योगदान सबसे अहम रहा. इसके अलावा उमर अमीन ने 19 गेंदों पर नाबाद 36 रन और आसिफ अली ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद हफीज 17 और शोएब मलिक 20 रन पर सिमट गए. साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विल्जोएन और वेन पार्नेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि ड्वेन ओलिवियर ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा.
Cometh the hour, cometh Superman 🦸♂️
— FanCode (@FanCode) August 2, 2025
Chasing a daunting 196, AB de Villiers battled a hamstring injury to take South Africa over the line in the #WCL2025 final 🔥#ABdeVilliers #SAChampions pic.twitter.com/yiy1WulA57
196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही. डिविलियर्स ने हाशिम अमला के साथ पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 72 रन जोड़े. हाशिम अमला 18 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद डिविलियर्स ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया. उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जमाया और फिर 47 गेंदों पर अपना तीसरा शतक पूरा करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया.
डिविलियर्स ने 60 गेंदों पर 7 छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन ठोके, जबकि उनके साथ डुमिनी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 16.5 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाते हुए दोनों ने 19 गेंदें शेष रहते टीम को खिताबी जीत दिलाई.
South Africa legends led by AB de Villiers lift the WCL trophy 2025.❤️❤️pic.twitter.com/53F6YlnCgj
— . (@ABDszn17) August 2, 2025
पाकिस्तान के लिए एकमात्र विकेट सईद अजमल ने झटका, लेकिन डिविलियर्स के सामने उनका हर प्रयास नाकाम साबित हुआ.अजमल ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स का ताज पहन लिया, जबकि मोहम्मद हफीज की कप्तानी में पाकिस्तान को दोबारा उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा.
– Player of the match in final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2025
– Player of the tournament.
– Most runs.
– Most Hundreds.
ONE & ONLY 41-YEAR-OLD AB DE VILLIERS 🐐 pic.twitter.com/5cbG5Tb6mj
डिविलियर्स ने WCL 2025 में कुल छह मैचों में 431 रन बनाए और टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. पाकिस्तान लगातार दूसरा WCL टूर्नामेंट फाइनल में हारा है. पिछली बार उसे भारत से शिकस्त मिली थी और इस बार दक्षिण अफ्रीका ने उनका सफाया कर दिया.
ये भी पढ़ें:-
धोनी के सिर से हटा बहुत बड़ा बोझ, लौट आया चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान
ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल का छठा शतक, टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
भारत में खुली FIFA की पहली फुटबॉल अकादमी, अब तैयार होंगे वर्ल्ड चैंपियन