24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिविलियर्स के बिना बिखर गई दक्षिण अफ्रीका, शोएब मलिक और हफीज की बदौलत पाकिस्तान ने हथियाया मैच

WCL 2025 PAK CH vs SA CH: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ने दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस को 31 रन से हराया. मैच में उमर अमीन ने 58 रन की शानदार पारी खेली. एबी डिविलियर्स की गैरहाजिरी में आरोन फांगिसो ने कप्तानी संभाली, लेकिन टीम उनकी कमी पूरी नहीं कर सकी.

WCL 2025 PAK CH vs SA CH: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का नौवां मुकाबला शुक्रवार, 25 जुलाई को लीसेस्टर में खेला गया, जहां पाकिस्तान चैंपियंस ने दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस पर 31 रन की शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को अपने स्टार खिलाड़ी और नियमित कप्तान एबी डिविलियर्स की कमी साफ महसूस हुई, जो शानदार फॉर्म में थे लेकिन इस मुकाबले में शामिल नहीं हो सके. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान आरोन फांगिसो को सौंपी गई थी. इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अमीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में 58 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया.

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी में सबसे चमकदार प्रदर्शन उमर अमीन का रहा, जिन्होंने 42 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के व 4 चौके लगाए. शोएब मलिक भी शानदार लय में नजर आए और 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए. 

शरजील खान ने 11 गेंदों पर 19 रन और कामरान अकमल ने 11 गेंदों पर ही 17 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद हफीज ने 7 गेंदों पर 8 रन जोड़े जबकि आसिफ अली ने 11 गेंदों में 23 रन की तेज पारी खेली. अंत में आमिर यामीन ने 4 गेंदों पर 11 रन बनाते हुए नाबाद पारी खेली.दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में डुआने ओलिवियर सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अतिरिक्त हार्डस विलोजेन, वेन पार्नेल और जीन-पॉल डुमिनी को एक-एक विकेट मिला.

बिखर गई साउथ अफ्रीकी टीम

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और उन्हें 31 रन से हार का सामना करना पड़ा.  साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद निराशाजनक रही. ओपनर हाशिम अमला ने सिर्फ 12 रन बनाए जबकि जे स्मट्स भी महज 10 रन जोड़ सके. तीसरे नंबर पर उतरे हेनरी डेविड्स ने 6 रन बनाए और सारेल एर्वी के बल्ले से भी 12 रन ही निकले. 

जैक्स रूडोल्फ ने 10 और जेपी डुमिनी ने 11 रन की छोटी पारियां खेलीं. केवल वान विक ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ संघर्ष किया और 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली, मगर जीत दिलाने में असफल रहे. टीम के अन्य बल्लेबाजों में वेन पार्नेल ने 21 और क्रिस मौरिस ने 10 रन बनाए. पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद हफीज और सोहेल तनवीर ने 2-2 विकेट झटककर विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया. वहीं, इमाद वसीम, सोहेल खान, शोएब मलिक और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली.

पॉइंट्स टेबल में भी हुआ फेरबदल

पाकिस्तान चैंपियंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले पर कब्जा जमाया. यह टूर्नामेंट में उनका तीसरा मुकाबला था और उन्हें इसमें दूसरी जीत हासिल हुई, भारत के खिलाफ होने वाला मैच रद्द हो गया था. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम जो लगातार तीन मुकाबले जीतकर लय में थी, पाकिस्तान ने उनकी जीत का पहिया रोक दिया. अब तक खेले गए चार मैचों में से उन्हें तीन में जीत और एक में हार मिली है. हालांकि पॉइंट्स टेबल में अब भी वे टॉप पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जबकि भारत एक मैच में हार के बाद सबसे नीचे है.

रैंकटीममैच जीत हार टाई बेनतीजाअंक नेट रन रेट
1दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस4310061.911
2पाकिस्तान चैंपियंस2200040.900
3ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस2100137.953
4वेस्टइंडीज चैंपियंस312002-1.740
5इंग्लैंड चैंपियंस403011-1.431
6इंडिया चैंपियंस101000-4.800
सोर्स- ईएसपीएन क्रिकइंफो.

ये भी पढ़ें:-

टिम डेविड का बवंडर; 17 गेंद में कूटे 90 रन, रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फिर रौंदा

उधर जो रूट तोड़ रहे थे पोंटिंग का रिकॉर्ड, इधर कमेंट्री कर रहे थे ‘पंटर’, सुनें कैसा रहा उनका रिएक्शन

टूट गया टीम इंडिया का गुरूर, शुभमन की कप्तानी में 10 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel