24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SA C vs WI C मैच टाई, सुपर ओवर नहीं बॉल आउट से हुआ फैसला, डिविलियर्स की टीम ने ऐसे जीता मैच, Video

WCL 2025, SA C vs WI C: WCL 2025 में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को रोमांचक बॉल आउट में हराया, जब मैच डकवर्थ लुईस नियम के चलते टाई रहा. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में दोनों टीमों को 11 ओवर मिले, जहां अफ्रीका 81 के जवाब में 80 रन ही बना सकी. इसके बाद मैच का नतीजा बॉल आउट में निकला.

WCL 2025, SA C vs WI C: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने रोमांचक बॉल आउट में वेस्टइंडीज चैंपियंस को शिकस्त दी. यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया, जहां बारिश के चलते मैच देर से शुरू हुआ और दोनों टीमों को 11-11 ओवर खेलने को मिले. अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 79 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफ्रीका को 81 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम सिर्फ 80 रन ही बना सकी. एक रन की कमी ने मुकाबले को टाई में बदल दिया, जिसके बाद नतीजा बॉल आउट से तय हुआ.

बॉल आउट में दक्षिण अफ्रीका को पहले मौका मिला. उसकी ओर से जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ही स्टंप पर हिट करने में सफल रहे, जबकि विंडीज के पांचों गेंदबाज चूक गए. इस तरह अफ्रीका को जीत मिली. सुपर ओवर में बल्लेबाज 1 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर विरोधी टीम को टारगेट देते हैं. लेकिन बॉल आउट में गेंदबाज विकेट पर हिट करते हैं और जो टीम सबसे ज्यादा बार विकेट पर मारती है, उसे विजेता घोषित किया जाता है. WCL के ओनर हर्षित तोमर पहले ही कह चुके थे कि वे 2007 के भारत-पाक बॉल आउट से प्रेरित हैं और सुपर ओवर के बजाय बॉल आउट को अपनाना चाहते हैं.

कैसा रहा मैच का हाल?

वहीं मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान क्रिस गेल पहले ही ओवर में लौटे, स्मिथ और पोलार्ड भी नाकाम रहे. लिंडेल सिमंस (28) और वाल्टन (27) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम 79 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से आरोन फैंगिसो ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. डीएलएस मेथड के तहत अफ्रीका को 11 ओवर में 81 रन का लक्ष्य मिला. दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेपी डुमिनी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि सरेल इर्वी ने 27 और अमला ने 15 रन बनाए. डिविलियर्स सिर्फ 3 रन ही बना सके और पूरी टीम 11 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी, जिसके बाद मैच बॉल आउट में गया. विंडीज के कॉट्रेल और एडवर्ड्स ने 2-2 विकेट लिए.

बारिश ने रद्द करवाया मैच

पहला मैच किसी तरह होने के बाद बारिश ने खलल डाला, इस वजह से इंग्लैंड चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच चैंपियंशिप का तीसरा मुकाबला रद्द कर दिया गया. वहीं भारत पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला मुकाबला भी भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार के बाद रद्द कर दिया गया है.  

भारतीय टीम ने बनाए 144 रन, इंग्लैंड ने 116 रन ही बनाकर जीता मैच, सीरीज में हुई बराबरी

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला, WCL आयोजकों ने इस वजह से रद्द किया मैच

Record: 17 साल के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास,हैट्रिक से धमाका कर लिया फाइव-फर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel