27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WCL 2025 सेमीफाइनल: पाकिस्तान के साथ मैच रद्द, इंडिया चैंपियंस बोले- ‘हमने बेहद सोच-समझकर और…’

India Champions Pulls Out of WCL 2025 Semifnal vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की भावना उनके लिए सर्वोपरि है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से इंकार कर टीम इंडिया चैंपियंस ने राष्ट्रहित में बड़ा कदम उठाया है.

India Champions Pulls Out of WCL 2025 Semifnal vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने एकबार फिर से यह दिखा दिया कि देश की भावना के साथ वे अब भी खड़े हैं. अपने निर्णय पर अडिग रहते हुए टीम इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफाइनल में न खेलने का फैसला किया है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबला आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने बुधवार को पुष्टि की कि पाकिस्तान चैंपियंस सीधे फाइनल में पहुंचेगा.

WCL ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम हमेशा से मानते हैं कि खेल समाज में सकारात्मक बदलाव का जरिया हैं. लेकिन दर्शकों और जनता की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि खेल, आखिरकार, दर्शकों के लिए ही होते हैं. हम इंडिया चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं और साथ ही पाकिस्तान चैंपियंस की तत्परता की भी सराहना करते हैं. सभी पक्षों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, यह फैसला लिया गया है कि यह मैच अब नहीं खेला जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में प्रवेश करेगी.”

वहीं, भारत चैंपियंस की टीम ने अपने बयान में कहा, “यह फैसला हमने बेहद सोच-समझकर और भारी दिल से लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से हटना हमारे लिए आसान नहीं था. हम क्रिकेट को अपनी सांसों की तरह जीते हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमारे खिलाड़ियों को गहरी भावनात्मक उथल-पुथल से गुजारा है. हमारे लिए देश सर्वोपरि है और इस भावना में कोई समझौता नहीं हो सकता. हम अपने खिलाड़ियों के फैसले और उनके आत्म-सम्मान के साथ खड़े हैं. हम भले मैदान से हट रहे हों, लेकिन अपने मूल्यों और सिद्धांतों से नहीं. हमारे लिए राष्ट्र ही सर्वोच्च है. जय हिंद. जय भारत.”

फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

भारत के इस मजबूत रुख के चलते पिछली बार की चैंपियन इस बार WCL के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गया है. अब पाकिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. 

लीग मैच का भी किया था बहिष्कार

युवराज सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से इनकार करते हुए अपने संकल्प को दोहराया है. इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी. गौरतलब है कि भारत ने ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच खेलने से इनकार कर दिया था. भारतीय टीम में शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने एकजुट होकर देश की भावना को प्राथमिकता देने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें:-

फिर से जलवा बिखरेंगे आयुष और वैभव सूर्यवंशी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की हुई घोषणा

50 दिनों में कप्तान के रूप में क्या सीखा? कैप्टन शुभमन गिल ने दी पहली प्रतिक्रिया

39 साल बाद क्रिकेट में वापसी करेंगा यह खिलाड़ी, इस कारण से चल रहा था टीम से बाहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel