WCL T20: वर्ल्ड चांपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आगाज हो चुका है. पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच था जिसे पाकिस्तान ने 5 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस मैच में दो ऐसे वाक्य हुए जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ केंद्रीत कर लिया. जिसने भी इसकों देखा वो अपनी हंसी को रोक नहीं सका और हंसते-हंसते गिर गया.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर सिर्फ 155 रन ही बना सकी, इस तरह से पाकिस्तान चैंपियन की टीम ने मैच को 5 रन से जीत लिया. लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तान एक नहीं बल्कि दो बार अपनी किरकिरी कराई. पहले पाक टीम ने बल्लेबाजी करते हुए एक रन आउट के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे किरकिरी हुई और फिर दूसरा मौका उन्होंने गेंदबाजी के समय दिया.
WCL T20: आमीन रन आउट, टीम की किरकिरी
पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के मैच में पाकिस्तान टीम के प्लेयर उमर आमीन रन आउट हुए लेकिन उनके विकेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि WCL T20 के पहले मैच में पाकिस्तान टीम की बैटिंग के दौरान कप्तान मोहम्मद हफिज और उमर आमीन क्रीज पर मौजूद थे, फिर हफिज की गलती के चलते आमीन को रन आउट होना पड़ा. पारी के 8वें ओवर में हफिज ने गेंद को पीछे मारकर एक रन निकालना चाहा और नॉन स्ट्राइक पर खड़े उमर आमीन को कटल दिया जिससे वह दौड़ गए जिसके बाद बॉल सीधा फिल्डर के पास जाता देख मोहम्मद हफिज ने अपना इरादा बदल लिया और वापस पीछे हट गए. हफिज के मना करने तक आमीन उनके करीब आ गए थे और जब लौटने गए तो वह रन आउट हो गए. इसके बाद कप्तान हफिज ने अर्धशतक लगाकर 17वें ओवर में पवेलियन लौटे.
https://x.com/billybowdenn/status/1946240134522827169
अकमल से लड्डू स्टंपिंग मिस
इस मैच में दूसरा किस्सा जिसने सभी का ध्यान अपना ओर खींचा वो था पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल का कैच छोडना. वैसे कामरान का कैच छोडना कोई नई बात नहीं है वो ऐसा पहले भी कई बार कर चुके हैं. लेकिन एक चैंपियन टीम का हिस्सा होकर इस तरह की गलती किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी.
हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने एक हलवा सा कैच छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद जिस तरह से अकमल ने रिएक्ट किया उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी.
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 6ठें ओवर में शोएब मलिक गेंदबाजी कर रहे थे. पहली गेंद उन्होंने फिल मस्टर्ड को फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने आगे बढ़कर शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद खेलने से मिस कर गए. अब पाकिस्तानी विकेटकीपर के पास आसान स्टंप करने का मौका था. लेकिन अकमल भूल भुलैया में फंस गए और गेंद को अच्छी तरह से पकड़ ही नहीं पाए. गेंद उनके दस्ताने से लगकर हवा में उड़ गई और विकेटकीपर इधर-उधर देखने लगे. इतना समय मिलते ही फिल मस्टर्ड वापस अपने पिच पर आ गए और स्टंप आउट होने से बच गए. यह एक ऐसा पल था जिसे देखकर कमेंटेटर भी हंस पड़े और गेंदबाज के चेहरे पर जो भाव थे, उसे देखकर यह समझा जा सकता था कि वो क्या महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढे…
IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, ‘गिल की परीक्षा अब शुरू’
ICC Meeting: एनुअल मीटिंग लिए गए कई अहम फैसले, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम ऐज तय
IND vs ENG चौथे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हुआ बल्लेबाज, 22 जुलाई को होना था डेब्यू