27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत, WCL T20 सेमीफाइनल में दोनों देशों की होनी थी भिड़ंत

WCL T20: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया है. इस बार भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने से मना कर दिया है. इसके अलावा EaseMyTrip नाम की कंपनी, जो टूर्नामेंट की स्पॉन्सर थी, ने भी सेमीफाइनल मैच से खुद को अलग कर लिया.

WCL T20: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में भारत चैम्पियंस ने पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है.  यह मुकाबला गुरूवार यानी 31 जुलाई को इंग्लैंड में खेला जाना था. लीजेंड्स टीम का कहना है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रकार का मैच नहीं खेलना चाहते हैं. 

कल यानी 29 जुलाई को भारत चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ 13.2 ओवर में 144 रन बनाकर जीत हासिल की थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने पहले ही आपत्ति जताई थी. इससे पहले भी ग्रुप स्टेज का भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया गया था. क्योकिं खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के एक मुख्य स्पॉन्सर ने मैच के खिलाफ विरोध जताया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EaseMyTrip नाम की कंपनी, जो टूर्नामेंट की स्पॉन्सर थी, ने भी सेमीफाइनल मैच से खुद को अलग कर लिया. कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम इस मैच से पीछे हट रहे हैं. उनके अनुसार, “आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते.” 

WCL T20: सुरेश रैना और धवन का खेलने से इंनकार

इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. इस वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. पहला मैच पाकिस्तान के साथ रद्द हुआ और उसके बाद साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भारत को हार का सामना करना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में मंगलवार से पहले भारतीय टीम छठे स्थान पर थी. इसके बाद भारत को न कल के मैच में सिर्फ जीत चाहिए थी बल्कि एक बड़े अंतर से मैच को अपने नाम करना था. वेस्टइंडीज चैंपियंस के सामने खेलने उतरी टीम इंडीया ने ठीक वैसा ही किया और एक बड़ी जीत हासिल कर टॉप 4 में अपनी जगह बनाकर भारत सेमीफाइनल की रेस में आ गया. 

बता दें कि इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच नहीं खेला था क्योंकि कई खिलाड़ियों ने उस मैच से हटने का फैसला किया था. शिखर धवन और हरभजन सिंह इस बायकॉट की शुरुआत करने वाले अहम खिलाड़ी थे. धवन ने WCL आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए वह पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे.

ये भी पढे…

बारिश बनेगी विलेन! IND vs ENG अंतिम टेस्ट के दौरान ओवल में कैसा रहेगा मौसम, जानें

ICC Rankings: टी 20I में अभिषेक शर्मा ने मारी बाजी, बिना मैच खेले बने सिकंदर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel