23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले गरजा पाकिस्तानी गेंदबाज, कहा दो बार हरा चुके यहां, हम दबाव में नहीं

IND vs PAK: भारत पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है और खिलाड़ी भी इसे लेकर बयान देने लगे हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच से पहले गरजते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत को दुबई में दो बार हरा चुका है और उनकी टीम इस मुकाबले को किसी अन्य सामान्य मैच की तरह ही लेगी. Champions Trophy 2025.

IND vs PAK: बांग्लादेश पर मिली जीत अब बीते समय की बात हो गई है. अब क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों की निगाहें रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं. इस मैच को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है और खिलाड़ी भी इसे लेकर बयान देने लगे हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच से पहले गरजते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत को दुबई में दो बार हरा चुका है और उनकी टीम इस मुकाबले को किसी अन्य सामान्य मैच की तरह ही लेगी. वे इसे जीतकर टूर्नामेंट में अपनी संभावनाएं बनाए रखने की कोशिश करेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार झेलने के बाद पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ यह मुकाबला बेहद अहम हो गया है. यदि पाकिस्तान यह मैच हारता है, तो टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो सकती हैं. इस वजह से यह मुकाबला टीम के लिए करो या मरो जैसा बन गया है. रऊफ ने कहा कि पाकिस्तान टीम को दुबई में भारत को दो बार हराने का अनुभव है, जिससे वे इन परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने बताया कि मैच की रणनीति पिच और मौसम की स्थितियों के आधार पर तय होगी. फिलहाल पूरी टीम का ध्यान केवल भारत के खिलाफ मुकाबले पर केंद्रित है.

हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं – हारिस रऊफ

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने किसी भी अतिरिक्त दबाव की बात को नकारते हुए कहा, “भारत के खिलाफ हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है. हमारी टीम पूरी तरह से सहज है, और हम इसे बाकी मुकाबलों की तरह ही लेंगे. हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है, जिससे हमें यहां की परिस्थितियों की अच्छी समझ है. हमारी रणनीति मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी. क्योंकि यह एक स्पिन ट्रैक हो सकता है. हम हालात के मुताबिक अपनी रणनीति बनाएंगे.”

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था. इसके बाद 2022 एशिया कप में भी भारत को हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि पाकिस्तान के लिए उनके खिलाड़ियों के लिए चोट सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है, जिससे उनके लिए मुकाबला मुश्किल हो गया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्रिकेट इतिहास में पहली बार, पाकिस्तान ने दुबई में पैर रखते ही बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

“मैं पूरी तरह फिट हूं, पर फखर और अय्यूब की कमी खलेगी”

अपनी फिटनेस को लेकर चल रही चिंताओं पर सफाई देते हुए हारिस रऊफ ने कहा, “मैं पूरी तरह से फिट हूं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने पूरे दस ओवर गेंदबाजी की थी.” हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि सैम अय्यूब और फखर जमां की अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने कहा, “यह सच है कि इन दो प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से झटका लगा है, लेकिन हमारे पास अभी भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सकते हैं.” फखर जमां का जगह पाकिस्तान ने इमाम उल हक को टीम में मौका दिया है. 

कराची में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान पर अब जबरदस्त दबाव है. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में भारत को हराना होगा. दूसरी ओर, भारतीय टीम बांग्लादेश पर छह विकेट की जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेगी और आत्मविश्वास से भरी होगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की कल रविवार, 23 फरवरी को दुबई में भारत से टक्कर होगी. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

यह भी पढ़ें: हैरान कर रहा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: ‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, भारत-पाक मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर के बयान से मची खलबली

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel