24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ड्रेसिंग रूम में हमारे पास…’, सुंदर ने भरी हुंकार; अंतिम दिन इंग्लैंड को चटाएंगे धूल

Washington Sundar on IND vs ENG 3rd Test Final Day: वॉशिंगटन सुंदर को पूरा भरोसा है कि भारत लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन जीत हासिल करेगा. चौथे दिन के खेल तक भारत 58/4 पर था और उसे जीत के लिए 135 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को छह विकेट. सुंदर ने कहा कि टीम सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी और लॉर्ड्स में जीत बेहद खास होगी.

Washington Sundar on IND vs ENG 3rd Test Final Day: ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को पूरा विश्वास है कि भारत लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन जीत हासिल करेगा. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 58/4 रहा और मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच ड्रॉ की संभावना बेहद कम है. भारत को जीत के लिए अभी 135 रन और बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड को छह विकेट लेने हैं ताकि वे सीरीज में फिर से बढ़त बना सकें. दूसरी पारी में इंग्लैंड को सिर्फ 192 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले सुंदर ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “हमें पूरा यकीन है कि भारत कल जीत दर्ज करेगा.” उन्होंने आगे कहा, “हम कई बार चाहते हैं कि सबकुछ हमारी योजना के मुताबिक चले, लेकिन हम इस स्थिति को भी स्वीकार करते हैं. हम कल पॉजिटिव सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे. ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कुछ सॉलिड बल्लेबाज हैं. लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना बेहद खास होगा, और हम अच्छे पोजिशन में हैं.”

25 वर्षीय सुंदर ने अनुभवी रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर कहर ढाया. बेन स्टोक्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर उनके शिकार बने. उन्होंने पिच पर मौजूद रफ का बेहतरीन इस्तेमाल किया और सभी को क्लीन बोल्ड किया. कुछ गेंदें सीधे निकलीं तो कुछ ने तेज टर्न लिया, जिससे इंग्लिश बल्लेबाज भ्रमित होते दिखे. सुंदर ने कहा, “तेज गेंदबाजों ने जिस तरह दबाव बनाया, वह शानदार था. हमारे लिए जडेजा और मेरे प्लान में था कि ज्यादा रन न दें, और चीजें हमारे पक्ष में गईं. हमें वही करना है जो टीम को चाहिए. ये मुकाबला बहुत रोमांचक है. हमारे पास पूरा दिन है, बस योजना एकदम सटीक होनी चाहिए.”

सुंदर ने शानदार प्रदर्शन से रचा इतिहास

दूसरे सत्र में जब जो रूट और बेन स्टोक्स विकेट पर टिके थे, तो भारत को सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन सुंदर ने जिम्मेदारी उठाई और रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया. उस समय इंग्लैंड की साझेदारी 67 रन पर पहुंच चुकी थी. रूट ने 96 गेंदों में 40 रन बनाए. इसके बाद जेमी स्मिथ भी सिर्फ 14 गेंदों में चलते बने. सुंदर ने अंतिम सत्र में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और स्टोक्स को भी आउट किया. उनकी फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली.

12.1 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सुंदर लॉर्ड्स में एक टेस्ट पारी में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय स्पिनर बन गए. अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मेरे करियर के बेहतरीन दिनों में से एक रहा, खासकर भारत से बाहर गेंदबाजी में. मैंने इस टेस्ट के लिए कुछ खास योजनाएं बनाई थीं और उन्हें दोनों पारियों में लागू करना चाहता था.” उन्होंने आगे कहा, “टीम के लिए अलग-अलग समय पर अलग तरीकों से योगदान देना चाहता था. आज का पूरा दिन मेरे लिए और टीम के लिए काफी अच्छा रहा, जो मेरे लिए बेहद संतोषजनक है.” 

राहुल और पंत पर रहेगा दारोमदार

भारत को जीत के लिए 135 रन बनाने हैं. हालांकि भारत ने इस मैदान पर अब तक केवल 136 रन ही अधिकतम चेज किया है, ऐसे में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा. टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी कि निचले क्रम में भी उसके पास जडेजा और सुंदर जैसे बल्लेबाज हैं. हालांकि भारत चाहेगा कि उसकी नौबत न आए और केएल राहुल और ऋषभ पंत ही भारत को जीत दिला दें. 

2025 में मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, फाइनल में मैक्सवेल की वाशिंगटन को केवल 5 रन से हराया

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बनाया  रिकॉर्ड, रनों के मामले में हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत

‘भारत को 1 घंटे में लुढ़का देंगे’, इंग्लैंड को डायरेक्शन देने वाला गुर्राया, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को बनाने हैं 135 रन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel