27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Indies Player Retirement: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट से संन्यास, तारीख का ऐलान

West Indies Player Andre Russell Announced Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच खेलेंगे और 23 जुलाई को जमैका में अपना आखिरी मैच खेलेंगे. जानिए रसेल के करियर और उनके फैसले की पूरी कहानी.

West Indies Player Andre Russell Announced Retirement: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. ये खबर वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हालांकि रसेल अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे, लेकिन वह केवल शुरुआती दो मैच ही खेलेंगे. इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से हमेशा के लिए विदाई ले लेंगे.

होम ग्राउंड पर आखिरी मैच खेलेंगे रसेल

सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई 2025 को सबीना पार्क, जमैका में खेला जाएगा, जो रसेल का होम ग्राउंड भी है. इसी मैदान पर वह अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मैच उनकी विदाई का गवाह बनेगा. रसेल के इस फैसले ने फैंस को भावुक कर दिया है, क्योंकि उन्होंने कई सालों तक वेस्टइंडीज के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रसेल का संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर वेस्टइंडीज टीम बड़ी उम्मीदों से तैयारी कर रही थी. लेकिन वर्ल्ड कप से सिर्फ 7 महीने पहले आंद्रे रसेल का ये फैसला टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा.
 

रसेल ने अपनी टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है. वह 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे हैं. उनके अनुभव और ऑलराउंड स्किल्स की टीम को जरूरत थी, लेकिन अब कप्तान शाई होप और टीम मैनेजमेंट को बिना रसेल और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के ही वर्ल्ड कप खेलना होगा.

कुछ समय पहले ही निकोलस पूरन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में लगातार दो अनुभवी खिलाड़ियों का जाना, टीम की रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है. वेस्टइंडीज टीम को अब युवाओं पर भरोसा जताना होगा और नई लय के साथ मैदान में उतरना होगा.

Andre Russell
West indies player retirement: वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट से संन्यास, तारीख का ऐलान 3

रसेल का इंटरनेशनल करियर

आंद्रे रसेल ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए, लेकिन बार-बार चोटों के चलते वह ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके. आइए नजर डालते हैं उनके अब तक के इंटरनेशनल आंकड़ों पर:

फॉर्मेटमैचरनविकेट
टेस्ट121
वनडे56103470
टी2084107861

रसेल ने कुल मिलाकर 141 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और अपने ऑलराउंड खेल से फैंस का दिल जीता. चाहे तेज बैटिंग हो या धमाकेदार डेथ ओवर गेंदबाजी, रसेल ने हमेशा टीम के लिए मुश्किल समय में मोर्चा संभाला.

रसेल ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया हो, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जो स्क्वॉड घोषित किया है, उसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है:

वेस्टइंडीज टीम:

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.

ये भी पढे…

IND W vs ENG W: इतिहास रच दिया! इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा रन चेज, इस खिलाड़ी ने किया धमाल

SL vs BAN: बांग्लादेश ने फतेह की लंका, इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा

IND vs ENG: इंग्लैंड छुट्टि्यां मनाने नहीं गए! लिटिल मास्टर ने इस गेंदबाज के लिए कही ये बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel