27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब ड्रॉ को बेताब था इंग्लैंड, तब जडेजा-स्टोक्स के बीच क्या बात हुई, स्टंप माइक से हुआ पूरा खुलासा, देखें

IND vs ENG 4th Test, Ravindra Jadeja and Ben Stokes Chat: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में जडेजा और सुंदर ने बेन स्टोक्स के ड्रॉ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. टेस्ट नियमों के अनुसार दोनों कप्तान आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कर सकते हैं. लेकिन 89 और 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जडेजा और सुंदर अपने शतक के लिए खेलना चाहते थे.

IND vs ENG 4th Test, Ravindra Jadeja and Ben Stokes Chat: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के रोमांचक चौथे टेस्ट मैच उस समय नाटकीय मोड़ आ गया, जब भारतीय बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ड्रॉ पर सहमति जताने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. टेस्ट मैच में यह प्रावधान है कि अगर दोनों कप्तानों को लगता है कि मैच का नतीजा आना असंभव है, तो वे हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमत हो सकते हैं. मैच को ड्रॉ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद जडेजा और सुंदर जब  क्रमशः 89 और 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने स्टोक्स के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.   

इंग्लैंड के कप्तान इसके बाद बेहद नाराज हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक के करीब होने के कारण बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया. स्टोक्स के कुछ कहने के बाद ही जैक क्रॉली और बेन डकेट भी यह पूछते देखे गए कि भारत क्यों खेलना जारी रखना चाहता है. स्टोक्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, ‘‘क्या आप हैरी ब्रुक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं?’’ इस पर जडेजा ने बस इतना कहा, ‘मैं कुछ नहीं कर सकता.’’

जडेजा ने इस दौरान मुस्कुराते हुए अपनी शालीनता बनाए रखी. नियमों के मुताबिक भी भारत को बल्लेबाजी जारी रखने का पूरा अधिकार था. स्टोक्स ने इसके बाद विरोध के तौर पर हैरी ब्रूक को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया और जडेजा ने उन पर छक्का लगाकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खराब रवैया दिखाते हुए जडेजा और सुंदर को आसान और शॉट गेंद डालना शुरू कर दिया.

हालांकि भारत ने इस बात पर किसी तरह की प्रतिक्रिया न देते हुए मैच को सही समय पर ड्रॉ करवाया. जडेजा और वाशिंगटन ने इतनी मेहनत की थी, तो उनका शतक पूरा करना बनता था. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रन की लीड ली थी. वहीं दूसरी पारी में भारत ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (103) ने शतकीय पारी खेली, तो केएल राहुल ने 90 रन बनाए. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 222 के स्कोर पर आउट हो गए. 

गिल और राहुल के आउट होने के बाद सुंदर और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अविजित 203 रन की धमाकेदार साझेदारी करते हुए भारत के लिए मैच बचा लिया. जडेजा ने 107 रन की पारी खेली, तो सुंदर ने 101 रन बनाए. हालांकि यह मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत इस सीरीज में अभी भी 1-2 से पीछे है. अब इस शृंखला का आखिरी मैच लंदन के ओवल ग्राउंड में 31 जुलाई से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

‘निश्चित रूप से यह…’, टीम इंडिया ने स्टोक्स का ड्रॉ का ऑफर क्यों ठुकराया, कैप्टन गिल ने किया खुलासा

‘मैं बिल्कुल नहीं चाहता था…’, जडेजा-सुंदर थे शतक के नजदीक, फिर क्यों ड्रॉ पर तुले थे बेन स्टोक्स? खोला राज

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel