Who can replace Rishabh Pant in IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को एक और झटका लगा. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक और चोट का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की गेंदबाजी पारी के 68वें ओवर में हुई जब पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और गेंद सीधे उनके पैर पर लग गई. जैसे ही गेंद लगी, पंत जमीन पर गिर गए और फिजियो को तुरंत मैदान पर बुलाया गया. उनके पैर में सूजन आ गई और वह खुद से चल भी नहीं पाए. इसके बाद उन्हें गोल्फ कार्ट की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया.
पंत की जगह मैदान पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरे. उस वक्त पंत 37 रन बनाकर खेल रहे थे और रिटायर्ड हर्ट हो गए. यह चोट पंत के लिए एक और झटका रही, क्योंकि तीसरे टेस्ट के दौरान भी उन्हें हाथ के अंगूठे पर चोट लगी थी, जब वह विकेटकीपिंग कर रहे थे. उस मैच में भी वह फील्ड से बाहर हो गए थे और इंग्लैंड की दूसरी पारी में कीपिंग नहीं कर सके थे. बीसीसीआई ने पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें स्कैन के लिए मेडिकल सेंटर लाया गया है. BCCI स्थिति पर नजर बनाए हुए है. ऐसे में अगर पंत की चोट गंभीर रहती है, तो उनकी जगह किसे मौका दिया जा सकता है.
इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
तीसरे टेस्ट में जब पंत को चोट लगी थी, तब ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, हालांकि पंत ने उस मैच में दोनों पारियों में बल्लेबाजी की थी. पिछले मैच में पंत के नहीं रखने के कारण ध्रुव जुरेल ने बतौर सब्स्टीट्यूट विकेटकीपिंग की थी, लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 26 बाई रन लीक कर दिए, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा. अगर पंत इस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं कर पाते, तो भारत दोबारा ध्रुव जुरेल को बुला सकता है, लेकिन अगर पंत आगे की सीरीज से बाहर होते हैं, तो टीम प्रबंधन ईशान किशन को बुलाने का विकल्प भी देख सकता है.
किशन हाल ही में नॉटिंघमशायर की ओर से दो काउंटी मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा वह टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से स्क्वाड में भी शामिल थे, हालांकि उन्होंने कोई मैच नहीं खेला. टीम मैनेजमेंट के पास केएल राहुल को भी विकेटकीपिंग के लिए आजमाने का विकल्प है, लेकिन उन्होंने पिछली बार विकेटकीपिंग 2023-24 के दक्षिण अफ्रीका दौरे में की थी.
IND vs ENG 4th Test मैच का पहले दिन का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही रोमांचक सीरीज में और भी मोड़ देखने को मिले. टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने भारत को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. भारत के केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत कराई और लंच तक बिना कोई विकेट खोए 78 रन बना लिए. भारत ने लंच के बाद 78/0 से पारी को आगे बढ़ाया, जबकि इंग्लैंड को विकेट की सख्त जरूरत थी. अनुभवी क्रिस वोक्स ने केएल राहुल (46) का किनारा निकलवाकर भारत को पहला झटका दिया, जो अपनी फिफ्टी से केवल 4 रन दूर थे.
इसके बाद चौथे टेस्ट के पहले दिन के दोपहर सत्र में इंग्लैंड ने तीन विकेट लेकर खुद को मुकाबले में वापस ला खड़ा किया. चाय के समय भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 149 हो गया.यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में अपने डेब्यू के बाद 12वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 58 रन पर लियाम डॉसन की गेंद पर जैक क्रॉली को कैच दे बैठे. चाय से ठीक पहले भारत को एक और बड़ा झटका तब लगा जब शुभमन गिल भी बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने केवल 12 रन बनाए.
दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
IND vs ENG: इंग्लैंड के इस स्पिनर को 8 साल के बाद मिला इंटरनेशनल विकेट, जायसवाल को किया आउट
भारत सरकार कस रही शिकंजा, पाकिस्तान को लेकर खेल विधेयक में आएगा ये प्रावधान