23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं काव्या मारन? जो IPL में खूब बटोरती हैं सुर्खियां, जानिए इनके बारे में ए-टू-जेड जानकारी

Kavya Maran: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. खिलाड़ियों के साथ-साथ फ्रेंचाइजी के मलिक और मालकिन भी सुर्खियां बंटोर रही हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन सबसे आगे हैं. यहां आपको काव्या मारन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

Kavya Maran: आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन इस समय काफी सुर्खियों में हैं. क्रिकेट के प्रति उनकी दिलचस्पी देखते बनती है. मैच के दौरान वो हमेशा स्टैंड से अपनी टीम के खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाती हैं. हर अच्छे शॉट पर उन्हें जश्न मनाते देखा जा सकता है. आइये उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानें.

भारत के बड़े बिजनेसमैन और मीडिया हाउस के मालिक की बेटी हैं काव्या मारन

काव्या मारन भारत के बड़े बिजनेसमैन और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं. काव्या का जन्म 3 नवंबर 1991 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही यूके से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

Sunrisers Hyderabad Kavya Maran
Sunrisers hyderabad kavya maran

काव्या मारन बिजनेस वूमेन हैं, कई कंपनियों की हैं मालकिन

दिखने में खूबसूरत काव्या मारन एक बिजनेस वूमेन हैं. आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ और सह-मालकिन हैं. इसके अलावा एसए20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप , और सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं.

करोड़ों रुपये की मालकिन हैं काव्या मारन

काव्या मारन बहुत कम उम्र में ही भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार काव्या का नेटवर्थ करीब 409 करोड़ रुपये है.

Kavya Maran Sunrisers Hyderabad
Kavya maran sunrisers hyderabad

काव्या मारन के चाचा है बड़े राजनेता

काव्या मारन के पिता बड़े मीडिया हाउस और बिजनेसमैन हैं, तो उनके चाचा दयानिधि मारन भारत के दिग्गज राजनेता हैं. दयानिधि मारन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रमुख नेता हैं. वो 2004, 2009, 2019 और 2024 में चेन्नई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे. दयानिधि मारन मनमोहन सिंह सरकार में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे हैं. इसके अलावा कपड़ा मंत्री भी रह चुके हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel