24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं ग्लैमरस इंफ्लुएंसर लैला फैसल? इस इंडियन क्रिकेटर के साथ डेटिंग का मचा है शोर

Who is Laila Faisal Dating Rumours with Abhishek Sharma: क्रिकेट और ग्लैमर का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहता है. अब एक भारतीय क्रिकेटर और इंस्टाग्राम सेंसेशन लैला फैसल की नजदीकियों की चर्चा तेज है. फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धमाकेदार पारी की तारीफ के बाद दोनों को लेकर अफवाहें फैलने लगी थीं.

Who is Laila Faisal Dating Rumours with Abhishek Sharma: क्रिकेट और ग्लैमर एक दूसरे से जुड़े हुए लगते हैं. इन दोनों का नाता ऐसा है कि छोटी से छोटी बात खबर बन जाती है. बॉलीवुड की हिरोइंस के बाद अब सुपर मॉडल्स और इंफ्लुएंसर्स का नाम भी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने लगा है. इसी कड़ी में आजकल चर्चा में हैं इंस्टाग्राम पर फेमस लैला फेैजल. लैला के मजनू हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा. इन दोनों का नाम तब जोड़ा जाने लगा, जब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक की तारीफ की. फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में शर्मा की धमाकेदार 135 रनों की पारी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट साझा करने के बाद अफवाहें छक्कों से भी तेज उड़ने लगीं. अभिषेक शर्मा और लैला फैसल इस आईपीएल सीजन में भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नाम बने. तो आखिर कौन हैं लैला?

कश्मीरी मूल की लैला फैसल, किंग्स कॉलेज लंदन से पढ़ाई करने वाली और भारतीय विरासत को मॉडर्न अंदाज में पेश करने वाले लग्जरी ब्रांड की मालिक हैं. लैला ने स्कूलिंग डीपीएस आरके पुरम से की, इसके बाद किंग्स कॉलेज लंदन से उच्च शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने आगे चलकर यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स लंदन से फैशन स्टाइलिंग और डिजाइन में स्पेशलाइजेशन किया, जिसने उनके ब्रांड को एक ग्लोबल टच दिया. वह सिर्फ एक फैशन डिजाइनर नहीं, बल्कि स्टाइल आइकन और कल्चर भी बखूबी प्रदर्शित करती हैं. आईपीएल में अक्सर अभिषेक शर्मा और उनकी बहन के साथ उनकी मौजूदगी और अब प्राइवेट हो चुका उनका इंस्टाग्राम अकाउंट, लोगों की दिलचस्पी और बढ़ाता है. उन्हें क्रिकेटर सुरेश रैना, अभिषेक की बहन और खुद अभिषेक भी फॉलो करते हैं.

अपने डिजाइंस से इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं लैला

पहले उनका इंस्टाग्राम शानदार डिजाइन, स्टाइलिंग टिप्स और फैशन फोटोशूट का एक खूबसूरत कलेक्शन था. उनका मिनिमलिस्ट इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन स्टाइल, मिलेनियल और जेन-जी को काफी पसंद आता है. लैला फैसल लग्जरी फैशन ब्रांड लैला रूही फैसल डिजाइन्स की संस्थापक हैं. लेकिन असली चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने शर्मा की ऐतिहासिक टी20 पारी पर इंस्टाग्राम स्टोरी डाली और उसके तुरंत बाद अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया, जिससे सोशल मीडिया पर कयास तेज हो गए. फैसल की पहचान सिर्फ अभिषेक शर्मा से जुड़ाव तक सीमित नहीं है. उन्होंने अपनी मेहनत से फैशन इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल किया है. इंस्टाग्राम पर एकाउंट प्राइवेट होने से पहले वे अपने 32,500 से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ डिजाइंस को साझा करती नजर आती थीं.  

Image 2
लैला फैसल की इंस्टाग्राम स्टोरी.

और लड़कियों के साथ भी जुड़ा है अभिषेक का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक शर्मा को अक्सर नई दिल्ली में आयोजित कई कार्यक्रमों में लैला फैसल के साथ देखा गया है. इससे पहले उनका नाम इंटरनेट सेंसेशन दीया मेहता के साथ भी जुड़ा था और दोनों के बारे में डेटिंग की चर्चाएं थीं. फरवरी 2024 में अभिषेक का नाम एक मॉडल की आत्महत्या मामले में भी सामने आया था. उस समय सूरत पुलिस ने 28 वर्षीय मॉडल तानिया सिंह की मौत के बाद उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था. तानिया ने सूरत के वेसू रोड स्थित हैप्पी एलीगेंस अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दी थी. पुलिस का कहना था कि तानिया भारतीय क्रिकेटर के संपर्क में थीं, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. हालांकि उस मामले में आगे किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई. 

Image 3
लैला फैसल और अभिषेक शर्मा

जल्द मैदान पर लौटेंगे अभिषेक

अभिषेक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. हालांकि इस सीजन उनका और टीम का प्रदर्शन भले ही औसत रहा हो, लेकिन काव्या मारन की टीम के स्टार ओपनर मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ पारियों और मैदान के बाहर अपनी पर्सनैलिटी व चार्म से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उनका शतक के बाद पर्ची निकालकर लहराना लोगों को बहुत भाया था. खैर, आईपीएल समाप्त होने के बाद शर्मा क्रिकेट मैदान से दूर हैं, लेकिन जल्द ही उनकी क्रिकेट पिच पर वापसी होने वाली है. एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा होने के बाद 10 सितंबर को अभिषेक जरूर टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:-

इंग्लैंड को लगा झटका, 5वें टेस्ट से बाहर हो सकता है यह बॉलर, IND vs ENG सीरीज में फेंकी हैं सबसे ज्यादा गेंद

‘धोखा नहीं दिया… सुसाइड करना चाहता था’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर बताईं सारी बातें

अंपायर भी कर रहे इंग्लैंड की मदद! अब कुमार धर्मसेना के ऐक्शन पर मचा बवाल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel