23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rachin Ravindra Girlfriend: कौन है रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड? खूबसूरती ऐसी की देखते ही रह जाएंगे

Rachin Ravindra Girlfriend: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होने वाली है. फाइनल मुकाबले से पहले फैन्स में क्रिकेट का फीवर चढ़ चुका है. भारत के खिलाफ मुकाबले में रचिन रविंद्र पर सबकी नजरें होंगी. रचिन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. यही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड का भी भारत से खास कनेक्शन है.

Rachin Ravindra Girlfriend: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 3 शतकों की मदद से अब तक 226 रन बना चुके हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में रचिन पर सबकी निगाहें होंगी. मैच से पहले रचिन रविंद्र सोशल मीडिया में ट्रेंड भी कर रहे हैं. रचिन के बारे में फैन्स अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, वैसे में आज हम उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में यहां बताने वाले हैं.

Rachin Ravindra
Rachin ravindra

रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड का है भारत से खास कनेक्शन

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार है. सोशल मीडिया में प्रेमिला काफी फेमस हैं. पेशे से फैशन डिजाइनर प्रेमिला का भारत से खास कनेक्शन है. वो भारतीय मूल की हैं. उनके पिता का नाम जे मोरार है.

Rachin Ravindra Girlfriend
Rachin ravindra girlfriend

तीन साल से रिलेशनशिप में हैं रचिन और मोरार

रचिन रविंद्र और उनकी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया में भी फॉलो करते हैं. मोरार इंस्टाग्राम में रचिन के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट कर चुकी हैं.

Rachin Ravindra Girlfriend Premila
Rachin ravindra girlfriend premila

क्रिएटिव आर्ट्स से ग्रेजुएट हैं प्रेमिला मोरार

रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार क्रिएटिव आर्ट्स से ग्रेजुएट हैं. उनका खुद का फैशन ब्रांड भी है, जिसे उन्होंने 2017 में लॉन्च किया था. फैशन ब्रांड का नाम उन्होंने मोरार फैशन रखा है. फैशन इंडस्ट्री में प्रेमिका खूबसूरत डिजाइन के काफी फेमस हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel