27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI का अगला अध्यक्ष कौन होगा? 70 साल के रोजर बिन्नी होंगे रिटायर, जल्द बदलाव संभव!

BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी 70 साल के हो गए हैं. मौजूदा अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियम के मुताबिक अध्यक्ष पद पर कोई भी व्यक्ति 70 साल अधिक उम्र का नहीं रह सकता.

BCCI Next President: आज यानी 19 जुलाई को BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी 70 साल के हो गए हैं. मौजूदा अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियम के मुताबिक अध्यक्ष पद पर कोई भी व्यक्ति 70 साल अधिक उम्र का नहीं रह सकता. ऐसे में आज बिन्नी जब 70 साल के हो गए हैं तो अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी जगह किसी दूसरे सदस्य को अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 

Roger Binny
Bcci का अगला अध्यक्ष कौन होगा? 70 साल के रोजर बिन्नी होंगे रिटायर, जल्द बदलाव संभव! 3

रोजर बिन्नी के रिटायर होने के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष चुका जा सकता है. इसके अलावा सितंबर में होने वाली BCCI की एनुअल मीटिंग में राजीव बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. इस वक्त राजीव शुक्ला की उम्र 65 साल है और वह इस पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.

क्या है अध्यक्ष पद के लिए बोर्ड का नियम?

BCCI में सभी कर्मचारियों के लिए उम्र की सीमा तय है. बोर्ड के नियम के अनुसार 70 साल से अधिक का कोई भी अधिकारी बोर्ड के लिए किसी भी पद पर अपनी सेवाएं नहीं दे सकता है. 

बता दे कि लोढ़ा समिति की सिफारिश के बाद 2016 में उम्र की सीमा वाला मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लाया गया. इसके बाद कोर्ट ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का उदाहरण दिया जिन्होंने 75 साल की उम्र तक अपनी सेवा BCCI के बोर्ड में रहे थे. 

बता दे कि नियम कहता है कि बोर्ड का सदस्य भारतीय नागरिकता वाला व्यक्ति हो, उसकी उम्र 70 साल से अधिक न हो और वह मानसिक रूप से स्थिर भी होना चाहिए. इसके अलावा वह दिवालिया घोषित न हुआ हो और वह सरकार में किसी मंत्री पद पर अपनी सेवा नहीं दे रहा हो. इसके अलावा उस सदस्य का किसी भी प्रकार से किसी सरकारी कर्मचारी के रूप में काम नहीं करता हो.

BCCI: राजीव शुक्ला का अध्यक्ष पद संभव!

मौजूदा समय में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल सकते हैं. दरअसल 19 जुलाई को मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी बोर्ड के नियम के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अघोषित हो रहे है. ऐसे अब बोर्ड को नए अध्यक्ष की तलाश है तो राजीव शुक्ला इस पद के उपयुक्त उम्मीदवार लग रहे हैं. बिन्नी के अध्यक्ष पद छोडने के बाद अगली बोर्ड मीटिंग तक शुक्ला जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, मगर ऐसा भी हो सकता है कि इस पद के लिए BCCI में कोई नया चेहरा भी दिखाई दे जाए.

ये भी पढे…

Record: 17 साल के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, हैट्रिक से धमाका कर लिया फाइव-फर

Greatest Of All Time: बुमराह और स्टॉर्क नहीं ये हैं शोएब अख्तर के ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ तेज गेंदबाज

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर ने बताई प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel