27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह को बार-बार चोट क्यों लग रही है? योगराज सिंह ने बताया कारण, इस आदत को तुरंत बंद करने की दी सलाह

Yograj Singh on Jasprit Bumrah Injury: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर चिंता बनी हुई है, वे पांचों मैच नहीं खेलेंगे. चोट के चलते वे इस साल सिडनी टेस्ट बीच में छोड़कर चार महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. योगराज सिंह ने बुमराह की लगातार चोटों के लिए जिम की आदत को जिम्मेदार ठहराया है.

Yograj Singh on Jasprit Bumrah Injury: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार, 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत करेगी. 19 सदस्यीय इंडियन स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. हालांकि उनकी चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ाई है. बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. इसी साल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और वे क्रिकेट से ही चार महीने के लिए बाहर हो गए और आईपीएल 2025 में वापसी की. उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बीते एक साल में काफी चर्चा रही है. अब योगराज सिंह ने बुमराह के लगातार चोटिल रहने के पीछे के कारणों पर बात रखी है. 

इनसाइड स्पोर्ट्स पर बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, “बुमराह चार बार चोटिल हो चुके हैं. जानते हैं क्यों? उसका कारण जिम है. और भी खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या. आपको बॉडी बिल्डिंग करने की जरूरत नहीं है. पुराने समय में वेस्टइंडीज के गेंदबाज जैसे माइकल होल्डिंग बहुत लचीले हुआ करते थे. विव रिचर्ड्स ने 35 साल की उम्र तक जिम का रुख नहीं किया था.” उन्होंने आगे कहा, “मैं हैरान हूं कि खिलाड़ी जिम जा रहे हैं. आजकल इतनी सारी चोटें इसलिए हो रही हैं क्योंकि खिलाड़ी जिम जा रहे हैं. बुमराह चार बार चोटिल हुए, क्योंकि वह जिम जाते हैं. शमी और हार्दिक पंड्या भी इसी श्रेणी में आते हैं.”

IPL 2025 में फ्लॉप मैक्सवेल का धमाका, पहली 15 गेंद पर 11 रन, फिर 48 गेंदों में जड़ दिया शतक, Video

एक उम्र के बाद ही जिम जाना चाहिए

योगराज ने सुझाव दिया कि क्रिकेटरों को 35-36 साल की उम्र में ही जिम जाना चाहिए, क्योंकि शुरुआत में ही भारी एक्सरसाइज करने से मांसपेशियां सख्त (स्टिफ) हो जाती हैं. उन्होंने कहा, “जिम तब के लिए है जब आप 35-36 साल के हो जाते हैं. वरना आपकी मांसपेशियां सख्त हो जाएंगी. लेकिन किसी को पता होना चाहिए कि वह क्या कर रहा है. असली ताकत तो 36-37 की उम्र से बननी शुरू होती है, जब आपका शरीर ढलान पर होता है. तब मैं समझ सकता हूं कि जिम मदद करेगा.”

धोनी के बाद एंडरसन का कमाल, 42 की उम्र में मिड सीरीज बनेंगे कप्तान, इस ‘डूबती’ टीम का करेंगे कायाकल्प

कृपया जिम भेजना बंद करें

युवराज सिंह के पिता ने आगे कहा, “आजकल के युवा जिम जा रहे हैं. यही वजह है कि इतने सारे खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि 30-40 साल पहले ऐसा नहीं था. तब चोटें न के बराबर होती थीं. क्योंकि क्रिकेट के लिए शरीर में लचीलापन जरूरी है, जैसे जिमनास्ट होते हैं. बॉडी वेट से एक्सरसाइज करें पुल-अप्स, पुश-अप्स, सिट-अप्स और कोर वर्कआउट करें. लेकिन भगवान के लिए, कृपया खिलाड़ियों को जिम भेजना बंद करें.”

कांटों की राह पर हैं शुभमन गिल! इंग्लैंड में डरावना है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, लीड्स में तो आखिरी जीत 23 साल पहले…

विराट-रोहित के पास समय ही नहीं बचा था, इसलिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, वर्ल्ड कप विजेता कोच का दावा

इंडियन स्क्वॉड में शामिल हुआ एक और खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर 19 सदस्यीय हुई टीम इंडिया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel