27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वियान मुल्डर ने लारा का 400* का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ा? खुद बताई ये बड़ी वजह

Wiaan Mulder reveals why he did not break Brian Lara Record: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान नाबाद क367 रन बनाए. वे ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 34 रन दूर थे, लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी.

Wiaan Mulder reveals why he did not break Brian Lara Record: क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते रहते हैं. खिलाड़ी जी जान लगाकर अपने प्रदर्शन से ऐसी छाप छोड़ते हैं, जो इतिहास बन जाता है. लेकिन कुछ इतिहास ऐसे होते हैं, जिन पर दिग्गजों की मुहर होती है, वैसे महानतम खिलाड़ी जिनसे खेल की पहचान जुड़ी होती है. ऐसा ही रिकॉर्ड क्रिकेट में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का है, जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम पर है. लारा ने 2004 में सेंट जॉन्स में इंग्लैंड के खिलाफ वो महातम पारी खेली थी, जो पिछले 21 सालों से बरकरार है. उन्होंने एक टेस्ट मैच की एक पारी में ही 400 रन बनाए थे. इतने सालों तक यह कीर्तिमान बरकारर रहा, कई खिलाड़ी उसके नजदीक पहुंचे थे, लेकिन उसे पार नहीं कर पाए. 7 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे, लेकिन उन्होंने खुद ही इससे कदम वापस खींच लिए. 

मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 367 रन की पारी खेली. उनकी टीम का स्कोर भी 626 रन पहुंच गया था. इसी समय लंच हुआ और उन्होंने पारी घोषित कर दिया जबकि वह लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन पीछे थे. दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने कहा कि उन्होंने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड के करीब होने के बावजूद पारी घोषित करने का फैसला किया क्योंकि उनका मानना ​​है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ‘रिकॉर्ड बनाए रखने के हकदार हैं’.

मुल्डर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है. दूसरा, ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं. उनके कद का व्यक्ति यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला तो मैं बिल्कुल ऐसा की करूंगा. मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं.’’

लारा टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और वे अब भी बरकरार रहेंगे. वियान मुल्डर ने भले ही लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए इतिहास रच दिया. वे अब प्रोटियाज के लिए एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वे कप्तान के तौर पर भी डेब्यू टेस्ट मैच में भी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  

एक टेस्ट में 10 या ज्यादा विकेट चटकाने वाले धुरंधर, इन इंडियंस को रखिएगा याद

बेन स्टोक्स को ढूंढना होगा गिल का तोड़, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने अपनी ही टीम को ललकारा

DPL में कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा होंगे आमने-सामने, इन टीमों ने खेला दांव

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel