Will Babar Azam do Wicketkeeping Coach Mike Hesson gave update: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सितारे इन दिनों गर्दिश में ही दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस साल कोई बड़ी जीत नहीं दर्ज की. हाल की बड़ी हारों में अपने घर में चैंपियंस ट्रॉफी गंवाई, उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों सीरीज में मात मिली. पाक टीम लगातार बदलाव भी हावी हो रहा है. इसी बीच खबर आई कि बाबर आजम विकेट कीपिंग करेंगे, जबकि यह जिम्मेदारी उनके कप्तान मोहम्मद रिजवान उठाते हैं. हालांकि पाकिस्तान के नए व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने बाबर आजम को टी20 टीम में वापसी के लिए विकेटकीपिंग करने की सलाह दी है.
30 वर्षीय बाबर आजम को इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम से बाहर रखा गया है. हालांकि हेसन ने स्पष्ट किया कि यदि बाबर टी20 टीम में लौटते हैं, तो वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे और संभवतः साइम अयूब या फखर जमान के साथ ओपनिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि बाबर के करियर में कभी भी विकेटकीपिंग का अनुभव नहीं रहा, इसलिए यह भूमिका बदलने का कोई सवाल ही नहीं है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच हेसन ने लाहौर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “बाबर से मेरी ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई जिसमें मैंने उन्हें विकेटकीपिंग करने को कहा हो.” उन्होंने ऐसी अफवाहों को “बेसिर-पैर की बातें” बताते हुए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ “सम्मानजनक व्यवहार” की अपील की.
टीम में नहीं पर बुलाए गए ट्रेनिंग कैंप
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज 20 जुलाई से शुरू होगी और सभी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया है, फिर भी उन्हें कराची में होने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगे- हेसन
हेसन ने बताया कि चयनकर्ताओं के साथ मिलकर एक डायनामिक और फ्लेक्सिबल टी20 टीम बनाने की योजना बनाई जा रही है, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा, “हम ऐसे खिलाड़ियों को देख रहे हैं जो बैटिंग ऑर्डर में ऊपर-नीचे खेलने के लिए तैयार हों और एक से अधिक भूमिका निभा सकें. इसका मतलब यह नहीं है कि विशेषज्ञ खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं होगी.” उन्होंने आगे कहा, “हमारी सबसे बड़ी चुनौती टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ी है. हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे और अधिक डाइनैमिक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
“150+ स्ट्राइक रेट की कोई अनिवार्यता नहीं”
हेसन ने इस दावे को भी खारिज किया कि उन्होंने खिलाड़ियों से कहा है कि 150 से अधिक स्ट्राइक रेट नहीं होने पर टीम से बाहर कर दिया जाएगा. हेसन ने यह स्पष्ट करते हुए कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा कि अगर खिलाड़ी टीम में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करनी होगी.” हालांकि उन्होंने यह माना कि पाकिस्तान की टी20 टीम की सबसे बड़ी चुनौती उसकी बल्लेबाजी है और उसमें आधुनिक क्रिकेट के अनुरूप सुधार की जरूरत है. “हम इस दिशा में काम कर रहे हैं,” उन्होंने आगे कहा, “हसन अली वेस्टइंडीज दौरे में खेलेंगे और हम चाहते हैं कि शाहीन शाह अफरीदी और अधिक प्रभावी भूमिका में लौटें.”
जो रूट की चूक पर गिल बोले तेलुगु में कुछ ऐसा… जिसने सबको कर दिया हैरान!
BCCI ने पंत की चोट पर जारी किया अपडेट, क्या सीरीज से बाहर हो जाएगा स्टार बल्लेबाज
एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर किशोर ने रचा इतिहास, दो लगातार ओवर और 8 गेंद में ही ढाया कहर