Jofra Archer on Ashes 2025 Test Series: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया और टीम इंडिया पर वही भारी पड़ा. जोफ्रा आर्चर इंग्लिश टेस्ट टीम में लगभग 4 साल बाद वापस आए और उन्होंने आते ही भारत के ऊपर हमला किया. दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 5 विकेट झटके और भारत को अहम मौकों पर चोट की. चोटों से जूझते आर्चर ने वापसी के बाद अपनी तेज रफ्तार से स्पीड गन को भी चुनौती दे दी और भारतीय दर्शकों को अपनी धारदार गेंदबाजी से शांत कर दिया. भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 गज की पिच पर 22 रन से गंवाया. आर्चर ने वापसी के बाद इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखने का प्लान बनाया है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज किसी भी कीमत पर खेलना चाहते हैं.
भारत की पहली पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजा. जब इंग्लैंड को दूसरी पारी में 193 रनों का बचाव करना था और अंतिम दिन विकेटों की जरूरत थी, तो आर्चर ने साझेदारी में गेंदबाजी करते हुए कहर बरपाया. ऋषभ पंत की ऑफ-स्टंप को तेज गति से उड़ाते हुए उन्होंने दिन की शुरुआत का टेम्पो सेट कर दिया. पंत उनकी घातक गेंद को समझ भी नहीं पाए.
इसके बाद आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर 0 पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में वापसी को 5/105 के आंकड़ों के साथ यादगार बना दिया. लगातार 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले आर्चर को अब अगले सप्ताह मैनचेस्टर टेस्ट से पहले 8 दिन का विश्राम मिलेगा. वे बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं ताकि एशेज टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें.
‘एशेज सीरीज के लिए कुछ भी करूंगा’
इंग्लैंड के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में होने वाली एशेज सीरीज के लिए हर मुमकिन कोशिश करने को तैयार हैं ताकि उन्हें उस फ्लाइट में जगह मिल सके, जो टीम को एशेज की प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाएगी. आर्चर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “अगर वे मुझे खेलने दें तो मैं बाकी दोनों टेस्ट खेल सकता हूं. मैं यह सीरीज हारना नहीं चाहता. मैंने (इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर) रॉब की से कहा था कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं. मुझे लगता है कि एक लक्ष्य मैंने हासिल कर लिया है, और अब मैं नवंबर में उस फ्लाइट का हिस्सा बनने के लिए सब कुछ करूंगा.”
मैकुलम से मेरा अंदाज मेल खात है
ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी के नेतृत्व में यह उनका पहला टेस्ट था और इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. आर्चर ने कहा कि लंबा रिहैब मुश्किल भरा था लेकिन अब वो मेहनत रंग लाई है. उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट वही फॉर्मेट था जिसमें वापसी में सबसे ज्यादा समय लगता. इसलिए मैंने पिछले दो सालों में 50 ओवर और टी20 क्रिकेट खेला. और आप सोचते रहते थे. जब से बैज (मैकुलम) आए हैं, टीम ने वाकई रोमांचक क्रिकेट खेली है. उनका एग्रेसिव माइंडसेट मेरे खेलने के अंदाज से मेल खाता है. इसलिए मैं इंतजार नहीं कर सका कि फिर से टेस्ट खेलूं और बिना किसी दबाव के बस अपना क्रिकेट खेलूं.”
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिन्सन, जैकब बेटेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
रिटायरमेंट के लिए रोहित और विराट पर BCCI ने दबाव डाला? बोर्ड से आया ये जवाब
भारत लॉर्ड्स टेस्ट कहां हारा? सौरव गांगुली ने गिल एंड कंपनी की इस कमी पर साधा निशाना
सचिन-एरा के बाद संघर्ष कर रही टीम इंडिया, चेज करते हुए भयानक है रिकॉर्ड, जीते हैं सिर्फ दो मैच