27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच? कैप्टन गिल और कोच गंभीर ने किया प्लान का खुलासा

Will Jasprit Bumrah Play IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य देने के बावजूद पहला टेस्ट 5 विकेट से गंवा दिया, जिसमें बुमराह दूसरी पारी में विकेट नहीं ले सके. बुमराह पहले ही तय कर चुके हैं कि वे 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे, और अब उन्हें बाकी 4 में से 2 मैचों में नहीं देखा जाएगा. भारत को सीरीज में वापसी के लिए एजबेस्टन टेस्ट जीतना होगा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है क्या बुमराह अगला मैच खेलेंगे?

Will Jasprit Bumrah Play IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे की सबसे खराब शुरुआत मिली है. भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का विशाल लक्ष्य देने के बावजूद पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से गंवा दिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह खेल रहे थे और उन्हें चौथी पारी में एक भी विकेट नहीं मिला, यह इस हार को और भी कष्टदायक बना देता है. जबकि पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले बुमराह ने पुष्टि की थी कि वह इनमें से दो मैचों में नहीं खेलेंगे. चूंकि वह पहला मैच खेल चुके हैं, इसका मतलब है कि अब वह अगले चार में से दो टेस्ट मिस करेंगे. अगर टीम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज के साथ जीत नहीं सकी, तो उसके बिना कैसे जीतेगी? फिलहाल भारत 0-1 से पीछे है.

अगर भारत अभी भी इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीतना चाहता है, तो उसे अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर लानी होगी. अगला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बुमराह एजबेस्टन टेस्ट खेलेंगे? शुभमन गिल से हेडिंग्ले टेस्ट हारने के बाद यही सवाल पूछा गया. गिल ने न तो बुमराह की गैरमौजूदगी की पुष्टि की और न ही उनकी भागीदारी को तय बताया. उन्होंने कहा, “यह मैच दर मैच फैसला होगा. इस टेस्ट के बाद हमारे पास अच्छा ब्रेक है, हम सोचेंगे.”

गिल ने चौथी पारी में बुमराह से कम गेंदबाजी कराई

दो टेस्ट मैचों के बीच 7 दिन का ब्रेक है, इसलिए यह संभव है कि बुमराह एजबेस्टन में खेलें. शायद गिल के मन में भी यही विचार था. यही कारण है कि उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी सेशन में बुमराह को ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई, जबकि मैच हाथ से फिसल रहा था. बुमराह ने पहली पारी में 24.4 ओवर (148 गेंदें), कुल 100.4 ओवर में से 22.84% और दूसरी पारी में 19 ओवर (114 गेंदें), कुल 82 ओवर में से 23.17%. यानी कुल मिलाकर उन्होंने 43.4 ओवर (262 गेंदें), पूरे मैच के 182.4 ओवर (1096 गेंदों) में से 23.99%. यह आंकड़ा दिखाता है कि बुमराह ने मैच में किसी भी पेसर से सबसे अधिक ओवर डाले. जबकि मोहम्मद सिराज ने 41 ओवर फेंके.

24061 Ap06 24 2025 000304A
Jasprit bumrah bowls a delivery on day five of the first cricket test match ind vs eng.

हम अपनी योजना नहीं बदलेंगे- गंभीर

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बावजूद जसप्रीत बुमराह को सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही उतारने की योजना में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा के समय मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने बताया था कि बुमराह को लगातार टेस्ट न खेलने की सलाह दी गई है, ताकि उनके वर्कलोड को संतुलित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: कहां हुई चूक, किसने की सबसे ज्यादा गलती? कप्तानी के पहले मैच में हार के बाद शुभमन गिल ने गिनाए कारण

इसे भी पढ़ें: ‘आप पहले से नहीं जानते…’, स्टोक्स ने बताया पहले टेस्ट में  जीत का मंत्र, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट

यह एहतियात इस कारण बरती जा रही है क्योंकि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में तनाव की शिकायत हुई थी. सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद, गौतम गंभीर ने बुमराह को तीन से अधिक टेस्ट में उतारने की संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “नहीं, हम अपनी योजना नहीं बदलेंगे. हमारे लिए उनका वर्कलोड मैनेज करना ज्यादा जरूरी है क्योंकि आगे बहुत सारा क्रिकेट खेला जाना है, और हमें पता है कि वो टीम में क्या लेकर आते हैं.”

अभी तय नहीं है कि वे कौन से दो मैच खेंलेंगे- गंभीर

गंभीर ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “टूर पर आने से पहले ही तय था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. लेकिन देखते हैं कि उनका शरीर कैसे प्रतिक्रिया करता है. अभी यह तय नहीं है कि वे कौन से दो अन्य टेस्ट खेलेंगे.”  पहली पारी में भारत के कई ड्रॉप कैचों ने मैच का रुख बिगाड़ा, वहीं दूसरी पारी में जब बुमराह विकेट नहीं निकाल सके, तब प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो त्वरित विकेट लेकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

बुमराह की अनुपस्थिति में किस पर रहेगा दारोमदार?

अब जब बुमराह बाकी बचे चार टेस्ट में से दो में नहीं खेलेंगे, ऐसे में गंभीर ने तेज गेंदबाजी विभाग में मौजूद विकल्पों पर भरोसा जताया, जिनमें अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप शामिल हैं. उन्होंने कहा, “हमारे पास पूरी क्षमता है. हम इन गेंदबाजों पर विश्वास करते हैं. जब हम टीम का चयन करते हैं तो भरोसे के आधार पर करते हैं, उम्मीदों के सहारे नहीं. ये युवा गेंदबाज अनुभवहीन हैं, लेकिन बेहतर होते रहेंगे. हमने इस टेस्ट में देखा कि पहले चार दिन तक और पांचवें दिन भी हम मैच जीतने की स्थिति में थे. इसलिए हमें भरोसा है कि ये खिलाड़ी हमारे लिए प्रदर्शन करेंगे.” 

इसे भी पढ़ें: पहले टेस्ट में भारत की गलतियां, इन 5 कारणों से डूबी टीम इंडिया की नैया और मिली हार

इसे भी पढ़ें: 148 साल में पहली बार, गिल की कप्तानी में इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से, दिनेश कार्तिक ने ‘सोशल पोस्ट’ के बहाने दबाई ‘पूंछ’

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel