23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या एशिया कप में खेलेंगे बुमराह? जस्सी को लेकर गंभीर-अगरकर की बढ़ी परेशानी

Will Jasprit Burmah Play in Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरे में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले और आखिरी मैच से पहले ही टीम से रिलीज कर दिए गए. कार्यभार प्रबंधन को लेकर उनके कम खेलने के फैसले पर कई सवाल खड़े हुए. अब चर्चा है कि क्या वह सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 में नजर आएंगे या नहीं?

Will Jasprit Burmah Play in Asia Cup 2025: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. मैच समाप्त होता इससे पहले ही उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया. इंग्लैंड दौरे में 31 वर्षीय बुमराह ने तीन मैचों में 119.4 ओवर डाले और 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार पांच विकेट शामिल हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले ही अगरकर ने कहा था कि बुमराह कार्यभार प्रबंधन के तहत सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन सीरीज के अंत तक यह भी साफ हो गया कि टीम प्रबंधन चाहता था वह और खेलें. इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर प्रेस कांफ्रेंस तक में कई कड़े सवाल उठे, लेकिन टीम का हर सदस्य इस मुद्दे पर बेहद सतर्क और चतुराई से जवाब देता रहा. ऐसे में अब एक और सवाल उठ रहा है कि क्या बुमराह एशिया कप में खेल पाएंगे?

शुभमन गिल की कप्तानी में खेले तीन मैचों में बुमराह ने 14 विकेट चटकाए, लेकिन पूरी सीरीज में नहीं खेल पाए. मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी औसत रही एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए और स्पीड 140 किमी/घंटा से कम रही. इसी वजह से अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 से भी बाहर रहेंगे, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. फिलहाल भारतीय टीम भारत का अगला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट एशिया कप है, जो 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होगा. इसके कम से कम एक हफ्ते बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से और दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट होंगे.

इंग्लैंड दौरे के दौरान ही 29 जुलाई को बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा था कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ एक पारी में गेंदबाजी की थी. पहले तक टीम प्रबंधन का यही रुख दिखा कि तीन मैच खिलाने का निर्णय उनका है, लेकिन जैसे ही बुमराह ने आखिरी मैच से इनकार किया, डोएशे ने बयान दे दिया कि यह निर्णय बुमराह का था. सवाल उठाया कि कोई खिलाड़ी खुद यह कैसे तय कर सकता है कि वह कितने मैच खेलेगा? यह तो फिटनेस रिपोर्ट और टीम प्रबंधन के निर्णय पर निर्भर होना चाहिए. अगर बुमराह फिट थे, तो उन्हें सीरीज के निर्णायक मैच में खेलना चाहिए था.

क्या एशिया कप में बुमराह खेलेंगे? 

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह एशिया कप में खेल सकते हैं, क्योंकि यह टी20 फॉर्मेट में होगा और इसमें वर्कलोड कम रहेगा. इसके बाद भारत को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को तय करना होगा कि बुमराह को उस टेस्ट सीरीज में शामिल किया जाए या नहीं. माना जा रहा है कि अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं तो वेस्टइंडीज सीरीज से आराम मिल सकता है. बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “यह एक कठिन निर्णय होगा, क्योंकि बुमराह टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं. जहां तक टी20 की बात है, वह जनवरी में न्यूजीलैंड सीरीज में खेल सकते हैं, जो टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होगी.”

सूत्र ने आगे कहा, “अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और भारत फाइनल तक पहुंचता है, तो अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल होगा. ऐसे में सवाल है क्या उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में उतारा जाए या फिर एक महीने का आराम देकर सीधे एशिया कप और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने को तैयार किया जाए. वनडे की बात करें तो घरेलू टी20 विश्व कप तक उनसे ज्यादा वनडे खेलने की उम्मीद नहीं है.”

ये भी पढ़ें:-

हैरी ब्रुक बने ऋषभ पंत तो खिलखिला पड़ीं लड़कियां, क्रीज पर मचाई ऐसी कूद-फांद, देखें वीडियो

‘ऐसे बात नहीं कर सकते’, केएल राहुल को अंपायर धर्मसेना ने दी चेतावनी, इस बात पर बढ़ा मामला

OMG! 1 ओवर में 45 रन और 43 गेंद में 153, इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel