24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या जो रूट तोड़ना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर का 15,921 रन वाला रिकॉर्ड? जोस बटलर ने खोल दिया सारा राज

Jos Buttler on Joe Root Record breaking Sachin Tendulkar's Record: जो रूट 2020 से जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 38 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से अब सिर्फ 2512 रन दूर हैं. जोस बटलर का मानना है कि अगर रूट फिट रहते हैं तो यह रिकॉर्ड उनके लिए हासिल करना पूरी तरह संभव है.

Jos Buttler on Joe Root Record breaking Sachin Tendulkar’s Record: जो रूट इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला रनों की बौछार कर रहा है. शायद यह कहना गलत होगा कि उनका बल्ला अभी रन उगल रहा है, दरअसल वे 2020 से ही रनों का तूफान लाए हुए हैं. जहां 2012 से 2020 तक रूट के नाम पर 12 शतक थे, वहीं 2021 से 2025 तक में ही उन्होंने 21 शतक ठोक दिए हैं. फिलहाल रूट के नाम पर 38 सेंचुरी हो गई हैं. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब वह सचिन तेंदुलकर से केवल 2512 रन दूर हैं. ऐसे में क्या रूट इस महारिकॉर्ड को तोड़ेंगे. उनके साथी बल्लेबाज जोस बटलर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है . 

जोस बटलर ने जो रूट के सचिन तेंदुलकर के 12 साल पुराने 15,921 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना पर बात की है. उन्होंने कहा कि अगर रूट फिट रहते हैं, तो यह रिकॉर्ड काफी हद तक हासिल किया जा सकता है. बटलर ने समझाया कि रूट केवल रन बनाने के लिए भूखे हैं, लेकिन वह इस रिकॉर्ड को पीछा करने में नहीं लगे हैं, जिससे वह भटकते नहीं हैं. रूट ने हाल ही में ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ टेस्ट में पांचवें से दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है और अब उनके नाम 13,409 टेस्ट रन हो गए हैं.

बटलर ने अपने पूर्व साथी स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने यू-ट्यूब चैनल के ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा, “वो सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह इस तरह क्रिकेट नहीं खेलते और न ही वह इसे इस नजरिए से देखते हैं. लेकिन वह एक बेहद खास सूची में दूसरे नंबर पर हैं और अगर वह फिट रहते हैं, तो यह लक्ष्य काफी हद तक हासिल किया जा सकता है, जो कि वाकई दिमाग को हिला देने वाली बात है. उन्होंने कोविड के बाद से 21 शतक लगाए हैं. वह निश्चित ही अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उन्हें खेलते देखना शानदार है.”

Image 387
Sachin tendulkar and joe root. Image: ai (social media).

क्रिकविज के एक अनुमान के अनुसार, अगर रूट पिछले दो वर्षों की गति बनाए रखते हैं, तो उन्हें तेंदुलकर को पछाड़ने में लगभग 29 टेस्ट लग सकते हैं, जो कि दो से तीन वर्षों के भीतर संभव है. रूट अभी 35 साल होने वाले हैं और उन्हें केवल उम्र के साथ धीमी होती रिफ्लेक्स से जूझना होगा, हालांकि अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिखा है, जिससे यह लक्ष्य वास्तविक रूप से मुमकिन लगता है.

ब्रॉड ने बटलर से पूछा क्या क्या आपको लगता है कि वो ये मुकाम हासिल कर पाएंगे? वो अभी 34 साल के हैं और जल्द ही 35 के हो जाएंगे. बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो कभी फॉर्म से बाहर नहीं हुए या जिनको चोटों ने परेशान नहीं किया. लेकिन वो अब तक लगातार फिट भी रहे हैं और रन भी बनाते रहे हैं. क्या आपके मन में कभी ये विचार आता है कि शायद वो इस रिकॉर्ड तक न पहुंच सकें?

बटलर ने जवाब दिया, “यह थोड़ा ज्यादा उनके पक्ष में ही लग रहा है. मैंने रूट में कभी भूख की कमी नहीं देखी. मुझे नहीं लगता कि वह 2-3 साल बाद उठकर यह कहेंगे कि उन्हें अब इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करने या खेलने का जुनून नहीं रहा. वह उस दौर में भी जब इंग्लैंड ने 17 में से सिर्फ एक टेस्ट जीता और वह कप्तान थे तब भी बेहतरीन खेल रहे थे. लेकिन वह इस सबको उस नजरिए से नहीं देखते. यही चीज उन्हें खास बनाती है. वह बस खेलना और इंग्लैंड के लिए मैच जीतना पसंद करते हैं. इसलिए यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि वह नंबर दो पर बने रहते हैं या उस ‘एवरेस्ट’ को फतह कर नंबर एक बन जाते हैं.”

ये भी पढ़ें:-

‘पीएम मोदी कह रहे…, मैं इसके खिलाफ…, एशिया कप में नहीं होना चाहिए IND vs PAK मैच…’; भड़का पूर्व खिलाड़ी

WCL 2025: IND vs PAK सेमीफाइनल से स्पांसर बाहर, बोला- आतंक और क्रिकेट साथ नहीं, क्या अब भी खेलेगी टीम इंडिया?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से कमिंस-स्टार्क हुए बाहर, यह खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel