23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट-रोहित के लिये आसान नहीं होगा, सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप के लिए दिग्गजों पर दी अपनी राय 

Sourav Ganguly on Rohit Sharma and Virat Kohli availability for 2027 ODI World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 और फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब दोनों खिलाड़ी केवल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. सौरव गांगुली का मानना है कि 2027 तक फिट रहकर वनडे टीम में जगह बनाना दोनों के लिए आसान नहीं होगा.

Sourav Ganguly on Rohit Sharma and Virat Kohli availability for 2027 ODI World Cup: भारत के दो पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 टी20 विश्वकप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. अब दोनों ही खिलाड़ी केवल वनडे प्रारूप में भारत की नीली जर्सी में दिखाई देंगे. हालांकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिये 2027 तक फिट रहकर भारत की वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘हम सभी को समझना होगा कि हर किसी की तरह एक दिन खेल उनसे दूर हो जायेगा और वह खेल से दूर हो जायेंगे.’’

अगला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में 2027 में होगा तब कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जायेंगे. उस समय तक भारत को नौ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में 27 वनडे खेलने हैं यानी साल में बमुश्किल 15 मैच. गांगुली ने कहा, ‘‘साल में सिर्फ 15 मैच. यह आसान नहीं होगा.’’ कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने के बाद वनडे विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी. 

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit sharma and virat kohli. Image: social media/x

अपने खेलने के दिनों में शानदार वनडे बल्लेबाज रहे गांगुली से जब पूछा गया कि वह रोहित और कोहली को क्या सलाह देना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई सलाह नहीं दूंगा. मुझे लगता है कि वे अपने खेल को बखूबी समझते हैं. वे ही फैसला लेंगे.’’ गांगुली ने कहा कि कोहली जैसा खिलाड़ी मिलना आसान नहीं होगा हालांकि इन दोनों के दिग्गजों के संन्यास के बाद वह भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चिंतित नहीं हूं. विराट शानदार खिलाड़ी है. उसका विकल्प तलाशने में समय लगेगा. लेकिन मैं हैरान नहीं हूं.’’

युवराज सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि वह विशेष खिलाड़ी था जो सफेद गेंद के प्रारूप में चमका लेकिन उसे पारंपरिक प्रारूप में अपना हुनर दिखाने के मौके नहीं मिले. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने युवराज को पहली बार नैरोबी में देखा और मैं समझ गया था कि वह खास है. उसने वनडे क्रिकेट में भारत के लिये जो किया, वह अविश्वसनीय है. वह 2007 टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द सीरिज ’, 2011 वनडे विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट ’ था. उन्होंने कहा, ‘‘बदकिस्मती से उसे टेस्ट क्रिकेट में इतने मौके नहीं मिले. उसने 30 टेस्ट ही खेले. वह राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के बीच फंस गया लेकिन वह खास खिलाड़ी रहा है.’’

‘इसमें कुछ गलत नहीं, मैं होता तो सीधे…’ ऋषभ पंत को मिला पूर्व क्रिकेटरों का साथ, सबने जमकर सराहा

33 गेंद वाला तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी पीछे क्रिस गेल की बराबरी, सूर्यकुमार के फैन ने किया कमाल

‘बिना किसी संकेत के…’, बुमराह की गेंदबाजी क्या है खास? बेन डकेट ने बताया, पोप के शतक पर कहा- रोंगटे खड़े हो गए

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel