23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या रोहित और विराट नहीं खेल पाएंगे 2027 वनडे विश्वकप? गावस्कर के बयान ने मचाई खलबली

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Virat Kohli 2027 World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने छह दिन के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया, अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. विराट ने 2027 विश्वकप खेलने की इच्छा जताई है, जबकि रोहित भी एक और वर्ल्ड कप जीत के साथ अपने करियर को खत्म करना चाहेंगे. हालांकि, सुनील गावस्कर को नहीं लगता कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक टीम में बने रह पाएंगे.

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Virat Kohli 2027 World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने केवल 6 दिन के अंदर ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर खलबली मचा दी. रोहित ने 7 मई को तो विराट ने 12 मई को संन्यास का ऐलान किया. दोनों ही दिग्गजों ने पिछले साल टी20 विश्वकप के बाद संन्यास का ऐलान किया था. यानी अब दोनों ही खिलाड़ी केवल 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलेंगे और भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे बड़ा टूर्नामेंट 2027 का विश्वकप है. इसके लिए विराट ने तो खेलने की हामी भरी है, जिसे उनके कोच ने भी बयान देकर पुख्ता किया था. वहीं रोहित शर्मा भी अपने कैरियर को एक और विश्वकप जीत के साथ खत्म करना चाहेंगे, क्योंकि उनकी कप्तानी में ही भारत ने अपने घर में नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल गंवाया था. हालांकि सुनील गावस्कर को ऐसा नहीं लगता कि ये दोनों खिलाड़ी 2027 एकदिवसीय विश्व खेल पाएंगे. 

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को नहीं लगता कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की “रो-को” जोड़ी, 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले ICC वनडे विश्व कप में खेलेगी. गावस्कर ने अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सोचने के तरीके के बारे में बात की और यह भी बताया कि यह सीनियर जोड़ी खुद को कैसे टीम से बाहर होने से बचा सकती है.

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “यह दोनों इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. चयन समिति शायद 2027 विश्व कप पर भी ध्यान दे रही होगी. वे देखेंगे कि क्या ये दोनों खिलाड़ी 2027 विश्व कप के लिए टीम में रह सकते हैं? क्या ये वही योगदान दे पाएंगे जो वे अब तक देते आए हैं? यही चयन समिति का सोचने का तरीका होगा. अगर चयन समिति को लगता है कि ‘हां, वे ऐसा कर सकते हैं’, तो दोनों उस समय टीम में होंगे.”

गावस्कर ने आगे कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे. मैं बहुत ईमानदारी से कह रहा हूं. लेकिन, कौन जाने, अगर वे अगले एक साल में शानदार फॉर्म में लौटते हैं और लगातार शतक बनाते रहें, तो भगवान भी उन्हें टीम से बाहर नहीं कर सकते.”

भारत की अगली वनडे सीरीज और 2027 का विश्वकप

भारत की अगली वनडे सीरीज अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ है. इसके बाद साल के अंत में, भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसमें तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में रोहित और कोहली दोनों एक्शन में होंगे. 2027 में होने वाले वनडे कप से पहले भारत को 27 वनडे खेलने हैं, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत  नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. 2027 का विश्वकप होने में काफी समय है, ऐसे में दोनों खिलाड़ी अपनी फिटनेस बनाए रख पाएंगे? यह बड़ा सवाल होगा. 

फिलहाल तो दोनों खिलाड़ी आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं. विराट 505 रन बनाकर आईपीएल 2025 में चौथे नंबर के खिलाड़ी बने हुए हैं. उनके साथ ही रोहित भी शुरुआत में संघर्ष करने के बाद जबरदस्त वापसी करने में सफल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों की टीम भी टॉप 4 में है. 

‘मुझे आश्चर्य नहीं है…’, रोहित और विराट के संन्यास पर बोले गावस्कर, कहा- कोई भी ऐसा नहीं चाहता…

अपने कैरियर के आखिरी टेस्ट में भी कैप्टन थे कोहली, जानें कैसे सिडनी में हुआ था ये खेल

WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel