World Record: यू तो क्रिकेट में अनगिनत रिकॉर्ड बने हैं. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिनकी जानकारी हमारे लिए जरूरी होती है. कई ऐसे भी रिकॉर्ड है जो आजतक टूटे नहीं है. ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे आज हम आपको बताएंगे.
टेस्ट क्रिकेट में बना यह रिकॉर्ड अपने आप नें बेमिसाल है. इत्ना ही नहीं यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. यह रिकॉर्ड है एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक बाउंड्री लगने का, जिसमें दोनों टीमों ने चारों पारियों में मिलाकर सबसे अधिक बाउंड्री लगाई है.
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री
साल 2022 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान बना यह रिकॉर्ड. दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 1044 रन बाउंड्री से ही आए थे. इस मैच में कुल 249 बाउंड्री लगी थी छक्के और चौके मिलाकर. पूरे टेस्ट मैच में 225 चौके और 24 छक्के लगे थे.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस टेस्ट मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद पहली बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने एक सधी हुई शुरूआत की और सलामी जोड़ी 84 रन की साझेदारी की.
इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से कुल पहली पारी में 84 बाउंड्री लगी जिसमें 80 चौके और 4 छक्के शामिल थे. दूसरी पारी में टीम ने 38 बाउंड्री लगाई जिसमें 36 चौके और 2 छक्के लगे. वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में कुल 79 बाउंड्री आई, जिसमें 6 छक्के और 73 चौके शामिल थे. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 48 बाउंड्री लगाई जिसमें 12 छक्के और 36 चौकों की बरसात हुई.
इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच को पांच विकट से जीतकर अपने नाम किया था और जॉनी बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. इसके आलाव इंग्लैड ने इस टेस्ट मैच को जीतक तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजय बढत बनाई थी.
कहा हुआ था ऐतिहासिक टेस्ट मैच?
यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड में खेला गया था. इस मैच में पॉल राइफल और माइकल गफ ने मैदान पर अंपायर की भूमिका निभाई थी. इसी मैच में न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया और पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
World Record: मैच में क्या-क्या हुआ?
नॉटिंघम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 553 रन बनाए. टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने डेब्यू किया और पहली पारी में 49 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी निकाले. न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 190 रन की पारी खेली. इसके अलावा टॉम ब्लंडल ने भी पहली पारी में शतक लगाया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक 3 विकेट इस पारी में लिए.

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 539 रन पर सिमट गई. जो रूट ने टीम के लिए सबसे अधिक 176 रन बनाए और ऑली पोप ने भी 145 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 5 विकेट हासिल किए.
पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल के बीच 236 रन की साझेदारी रही. वहीं इंग्लैंड के लिए ऑली पोप और जो रूट के बीच 187 रन की साझेदारी हुई.
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 14 रन की बढत के साथ खेलने उतरी. इस पारी में टीम के लिए विल यंग, डेवन कॉन्वे और डेरिल मिचेल ने फिफ्टी लगाई. एक बार फिर न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ड ब्रॉड ने 3 विकेट निकाले.
इंग्लैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 299 रन का लक्ष्य मिला जिसकों टीम ने 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाया और 136 रन की पारी खेली. इसके अलावा इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी 75 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट निकाले.
ये भी पढे…
WCL T20: शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को कहा ‘सडा अंडा’
IND vs ENG: क्या मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुलाकात से चौथे टेस्ट में बदलेगा भारत का भाग्य?