22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2024: DC ने RCB को दिया 195 रनों का लक्ष्य, शैफाली वर्मा ने खेली अर्धशतकिय पारी

WPL 2024 RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2024 के 7वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 120 गेंदों में 195 रनों का लक्ष्य दिया है.

WPL 2024 RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2024 के 7वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. बैंगलोर और दिल्ली के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 120 गेंदों में 195 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखना ये है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कि टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है.

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन)

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), राधा यादव, शिखा पांडे.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन)

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, नादिन डी क्लार्क, ऋचा घोष (विकेट कीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

WPL 2024: लगातार दो मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन

महिला प्रीमियर लीग 2024 में अबतक खेले गए मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. बैंगलोर के चार अंक हैं. जबकि दिल्ली की टीम को दो मैचों में एक में हार और एक में जीत मिली है. दिल्ली के दो अंक हैं और टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई की टीम 3 मैचों में दो जीत और एक हार के बाद 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली की टीम को पहले मुकाबले में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया था.

WPL 2024: RCB vs DC: पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. इस मैदान पर लंबे-लंबे छक्के देखंए को मिलते हैं. सपाट पिच होने की वजह से गेंद सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है.

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, तितास साधु, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, दिशा कसाट, नादिन डी क्लर्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel