23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2024: गुजरात ने यूपी को दिया 143 रनों का लक्ष्य, सोफी एक्लेस्टोन ने झटके तीन विकेट

WPL 2024: यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने यूपी को 143 रनों का लक्ष्य दिया है.

WPL 2024: आठवें मुकाबले में आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स आमने-सामने हैं.  यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 120 गेंदों में 143 रनों का लक्ष्य दिया है. यूपी वॉरियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. लगातार दो हार के बाद, एलिसा हीली के नेतृत्व में यूपी ने शानदार प्रदर्शन किया. यूपी की टीम आज अपने दूसरे जीत की तलाश में है. यूपी की टीम आज जीत दर्ज करते पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ बनाना चाहेगी. वहीं गुजरात की टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है. अब देखना ये है कि किस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम की फिरकी रंग लाती है.

WPL 2024: सोफी एक्लेस्टोन ने झटके तीन विकेट

यूपी के तरफ से गेंदबाजी के दौरान सोफी एक्लेस्टोन ने कमाल का प्रदर्शन किया. सोफी एक्लेस्टोन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. रन देने के मामले में राजेश्वरी गायकवाड़ टीम के लिए थोड़ी महंगी साबित हुई. राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में 33 रन लुटाए.

WPL 2024: बेथ मूनी ने टॉस हारकर ये कहा

यह अच्छा होगा अगर हम बोर्ड पर 190 लगा सकें. हमारे पास दो बदलाव हैं. ताहुहू के स्थान पर लॉरा वोल्वार्ड्ट आईं, वेदा भी चूक गई. आपको महसूस हो रहा होगा कि चाहे कैसी भी स्थिति हो आप खेल जीत सकते हैं. यह कुछ मायनों में लंबा टूर्नामेंट है और कुछ मायनों में छोटा, उम्मीद है कि हम आज रात इसे ठीक कर लेंगे.

WPL 2024: एलिसा हीली ने टॉस जीतकर ये कहा

हमारे पास एक कटोरा होगा. उन सभी ने काफी समान रूप से खेला है. लेकिन टीमों के लिए लक्ष्य का पीछा करना अधिक आरामदायक लगता है. उम्मीद है कि बहुत कुछ वैसा ही होगा, यही वह खाका था जिसे हम निभाना चाहते हैं. ताहलिया मैक्ग्रा के स्थान पर चमारी को शामिल किया गया है.

WPL 2024: UP vs GG : हेड टू हेड आंकड़े

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात करे तो इसमें यूपी का पलड़ा भारी है. WPL 2023 में दोनों मुकाबलों में UPW ने GGW को तीन विकेट से हराया. अविश्वसनीय रूप से, दोनों गेम एक गेंद शेष रहते जीते गए, जिसमें ग्रेस हैरिस दोनों मौकों पर प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई.

WPL 2024: यूपी वारियर्स की प्लेइंग 11

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11

बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel