WPL 2025, GG vs UPW: महिला प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा लीग मुकाबला रविवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जा रहा है. गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. गुजरात को पहले लीग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा था. 200 से ज्यादा का लक्ष्य आरसीबी ने हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. गुजरात अपनी लय वापस पाना चाहेगा.
गुजरात की कप्तान को जीत का भरोसा
टॉस जीतने के बाद गुजरात जायंट्स की कप्तान एस्ले गार्डनर ने कहा कि आज रात हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ओस की भूमिका अहम है, लेकिन मुझे लगता है कि इस मैदान पर बचाव करना मुश्किल है. इसलिए हमें आज जल्दी विकेट लेने की जरूरत है. हमने पहले गेम में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन आज हमें मैदान में और अधिक सटीक होने की जरूरत है और गेंद को हाथ में लेकर सरल रहने की कोशिश करनी चाहिए. टीम में कोई बदलाव नहीं है.
IPL 2025 Schedule: आ गया IPL 2025 का शेड्यूल, 22 मार्च को KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला
दीप्ति शर्मा दिलाएंगी अपनी टीम को जीत
टॉस हारने के बाद यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमारे पास अच्छे अभ्यास सत्र और अच्छे मैच सिमुलेशन हैं, इसलिए आज खेलने के लिए उत्सुक हैं. शिविरों के दौरान बहुत सारे बॉन्डिंग सत्र थे, इसलिए ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे की ताकत जानते हैं. हमारे चार विदेशी खिलाड़ी हैं – अलाना, ग्रेस, तहलिया मैकग्राथ और सोफी (एक्लेस्टोन). अलाना किंग और क्रांति गौड़ का डेब्यू है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यूपी वॉरियर्स महिला (प्लेइंग इलेवन) : वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, तहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, उमा छेत्री (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, श्वेता सेहरावत, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़.
गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन) : बेथ मूनी (विकेट कीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सायाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम.
पिच रिपोर्ट
यह एक ताजा पिच है. छोटी साइड बाईं ओर 50 मीटर की है और लंबी साइड दाईं ओर 58 मीटर की है. यहां हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं. इस सतह पर घास कम है और दरारें थोड़ी अधिक खुली हैं, इसलिए गेंदबाज इसे निशाना बनाने की कोशिश करेंगे. बल्लेबाज अंदर घुसने की कोशिश करेंगे और फिर बड़े रन बनाने के लिए क्षेत्रों और गेंदबाजों को निशाना बनाएंगे. थोड़ी ओस भी रही है, इसलिए यहां पहले गेंदबाजी करना बेहतर होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
गुजरात जायंट्स महिला टीम : बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देयोल, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, मेघना सिंह, डेनिएल गिब्सन, फोबे लिचफील्ड, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, भारती फुलमाली.
यूपी वारियर्स महिला टीम : चमारी अटापट्टू, वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, अरुशी गोयल, चिनेले हेनरी, अलाना किंग, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार.