WPL 2025 MI vs GG: महिला प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. गुजरात को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. मुंबई टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है. अपने पहले मुकाबले में मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स से दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि गुजरात की टीम एक जीत के साथ आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन) : लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेट कीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा.
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन) : यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी, अमेलिया केर, सजीवन सजाना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, परुनिका सिसोदिया.
Watch Video: ‘आप मेरी टांग तोड़ने की कोशिश कर रहे थे’, रोहित की नेट बॉलर के साथ बातचीत वायरल
मुंबई इंडियंस की ओर से दो खिलाड़ियों का डेब्यू
टॉस जीतने के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पहले 6 ओवर बहुत महत्वपूर्ण हैं, पहले गेंदबाजी करना और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और हम आखिरी गेंद तक खेल में बने रहे और आज 2 डेब्यूटेंट खेल रहे हैं. सैका इशाक की जगह परुनिका खेल रही हैं. कामिलिनी भी खेल रही हैं. वे बहुत प्रेरित हैं और उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं.
पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं गुजरात की कप्तान
गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ‘हम भी गेंदबाजी करने वाले थे. हम जानते हैं कि यहां बचाव करना मुश्किल है. पहले गेम में हमने 200 रन बनाए थे और यह बहुत ही बचाव योग्य स्कोर था और अगर हम आज रात भी ऐसा ही स्कोर बना सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हम बचाव न कर सकें. हम अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं.’
पिच रिपोर्ट
आज का मुकाबला पिच नंबर 5 पर खेला जा रहा है. एक साइड बाउंड्री 52 मीटर और दूसरे साइड 55 मीटर है. सीधे मैदान 69 मीटर लंबा है. आज रात बिल्कुल नई पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ दरारें दिखाई दे रही हैं और सतह में थोड़ी नमी हो सकती है. गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी हरकत मिल सकती है, लेकिन रन बनाने के लिए बहुत कुछ है. ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाएगा.