27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2025 Points Table: स्किवेर ब्रंट का कहर, मुंबई ने यूपी को 8 विकेट से हराया, देखें टीमों का हाल

WPL 2025 Points Table: नेट स्किवेर ब्रंट और हीली मैथ्यूज के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को यूपी वारियर्स को 8 विकेट से हरा दिया.

WPL 2025 Points Table: स्किवेर ब्रंट ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजकर 9 विकेट पर 142 रन ही बनाने दिये. इसके बाद इंग्लैंड की इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 44 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये जिसमें 13 चौके शामिल थे. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये मैथ्यूज के साथ 82 गेंद में 133 रन भी जोड़े. मैथ्यूज ने 50 गेंद में 59 रन बनाये. मुंबई ने 17 ओवर में ही मैच जीत लिया.

मुंबई के गेंदबाजों का कहर, यूपी की टीम केवल 142 रन की बना पाई

मुंबई की पारी में मैथ्यूज को सोफी एक्सेलेटन ने शुरू ही में जीवनदान दिया. 7 डॉट गेंद खेलने के बाद यास्तिका भाटिया अपना विकेट दीप्ति शर्मा को गंवा बैठी. इसके बाद मैथ्यूज और स्किवेर ब्रंट ने पारी को संभाला जिन्होंने साइमा ठाकोर को लगातार तीन चौके जड़े. इसके साथ ही चिनेले हेनरी के एक ओवर में 13 रन निकाले. मैथ्यूज ने ग्रेस हैरिस को दो चौके और एक छक्का जड़कर 22 रन निकाले. इससे पहले हैरिस के 26 गेंद में 45 रन के बावजूद यूपी वारियर्स की टीम मध्यक्रम के नाकाम रहने के कारण नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

प्वाइंट्स टेबल में मुंबई टॉप पर

लगातार तीसरी जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक लेकर टॉप पर है जबकि यूपी वारियर्स चौथे स्थान पर बने हुए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 4 मैचों में दो जीत और दो हार के बाद 4 अंकों के साथ तीसरे, दिल्ली कैपिटल्स 5 मैचों में 3 जीत और दो हार के बाद 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम 4 मैचों में केवल एक जीत के बाद दो अंक लेकर सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

टीममैचजीतहारअंक
मुंबई इंडियंस4316
दिल्ली कैपिटल्स5326
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु4224
यूपी वॉरियर्स5234
गुजरात जायंट्स4132
ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel