23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2025, RCB vs GG: गुजरात की पहले बल्लेबाजी, डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने टॉस जीत चुनी फील्डिंग

WPL 2025, RCB vs GG: महिला प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला बड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

WPL 2025, RCB vs GG: महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच कोटांबी स्टेडियम, बड़ोदरा में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसका मतलब यह हुआ कि गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगी. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर एक आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे, जिससे टूर्नामेंट में आगे चलकर उनका हौसला बुलंद हो. यहां एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है.

क्या कहा दोनों टीमों की कप्तानों ने

टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, ‘बड़ौदा में वापस आकर अच्छा लगा. हम एक महीने पहले यहां आए थे. मुझे लगा कि यह गुजरात का घरेलू मैदान होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह हमारा घरेलू मैदान है. हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ओस एक बड़ा कारक है, इसलिए ओस आने से पहले कुछ ओवर पहले ही खेल लेना बेहतर है. हमारे पास अच्छे अभ्यास सत्र थे, तैयारी अच्छी रही. कुछ बदलाव मजबूरी में किए गए. पेरी, वेयरहम, डैनी और किम चार विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में हैं.’ वहीं, एश्ले गार्डनर ने कहा, ‘हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन कोई बात नहीं. हमने गुजरात की लड़कियों के साथ अच्छा तालमेल बनाया है. हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं. शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं.

WPL 2025 Schedule: महिला प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और टाइम यहां देखें…

WPL 2025 live Streaming: कब और कहां फ्री में देखें महिला प्रीमियर लीग के लाइव मैच

दोनों टीमों की प्लेइंग XI ऐसी है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की प्लेइंग इलेवन : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह.
गुजरात जायंट्स महिला की प्लेइंग इलेवन : लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम.

पिच रिपोर्ट : बल्लेबाजों को मिलेगी मदद

यहां की पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करेगी. एक तरफ यह 60 मीटर है और दूसरी तरफ यह 51 मीटर है और सीधे 61 मीटर है. यह एक काली मिट्टी की पिच है और इसे बहुत अच्छी तरह से रोल किया गया है. सतह कठोर है और दरारें बहुत ज्यादा नहीं हैं. शायद पहले कुछ ओवरों के लिए सीमर्स को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन लगता है कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट होने जा रहा है. दूसरी पारी में ओस हो सकती है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, एस मेघना, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका ठाकुर सिंह, एकता बिष्ट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, जाग्रवी पवार, आशा शोभना, जोशीता वीजे.
गुजरात जायंट्स की टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, डींड्रा डोटिन, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, भारती फुलमाली, फोबे लिचफील्ड, डेनिएल गिब्सन.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel