WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली की ओर से शैफाली वर्मा ने नाबाद 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसके दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु को 9 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 147 रन ही बना पाई. जवाब में दिल्ली ने 15.3 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
शैफाली और जेस जोनासेन के बीच हुई शतकीय साझेदारी
दिल्ली की ओर से शैफाली वर्मा ने कप्तान मैग लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन कप्तान 12 गेंदों में केवल दो रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन उसके बाद शैफाली और जेस जोनासेन ने पारी को न केवल संभाला बल्कि आखिर तक क्रीज पर जमी रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटीं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 146 रनों की शतकीय साझेदारी बनी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम खबर: लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
बेंगलुरु की ओर से एलीस पेरी ने खेली अर्धशतकीय पारी
बेंगलुरु की ओर से एलीस पेरी ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. जबकि राघवी बिष्ट 33 और व्याट-हॉज ने 21 रनों की पारी खेली. इसके बाद सभी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से शिखा पांडे और नल्लापुरेड्डी चरणी ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि मैरिजान कप्प एक विकेट लेने में कामयाब रही.
प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दिल्ली टॉप पर
प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 10 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. दिल्ली ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत और केवल दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों में 3 जीत और दो हार के बाद 6 अंकों के साथ मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है. 4 अंकों के साथ यूपी वॉरियर्स की टीम तीसरे, बेंगलुरु की टीम 4 अंक लेकर चौथे और गुजरात 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है.