WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शनिवार को खेले गए मुकाबले में यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में चिनेल हेनरी ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत वॉरियर्स ने मजबूत स्थिति हासिल कर मैच अपने नाम किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स ने बनाए 177 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में उनके पक्ष में जाता दिखा. यूपी वारियर्स की शुरुआत धीमी रही और पहला विकेट 17 रन पर गिर गया. इसके बाद किरण नवगिरे (17) भी जल्दी आउट हो गईं, जिससे स्कोर 38/2 पर पहुंच गया. कप्तान दीप्ति शर्मा (13) और श्वेता सेहरावत (11) भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकीं.
जब दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी, तब चिनेल हेनरी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने 23 गेंदों में 62 रन ठोक दिए, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल थे. उनके इस आक्रामक प्रदर्शन ने यूपी वारियर्स को 177/9 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
सोफी एक्लेस्टोन (12) और साइमा ठाकोर (4) ने भी अंत में कुछ योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जोनासेन (4/31) सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जबकि मारिजाने काप और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए. शिखा पांडे ने भी एक विकेट झटका.
दिल्ली कैपिटल्स की रन चेज लड़खड़ाई
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही, जब कप्तान मेग लैनिंग सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद शेफाली वर्मा (24) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन क्रांति गौड़ की गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद दिल्ली की टीम दबाव में आ गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. दिल्ली के लिए निकी प्रसाद (18) और शिखा पांडे (15)* ने आखिरी तक संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम 144 रन पर ऑलआउट हो गई.
यूपी वारियर्स की ओर से क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4/25 के आंकड़े दर्ज किए. ग्रेस हैरिस, जिन्होंने इस सीजन की अपनी पहली हैट्रिक बनाई, ने 4/15 के साथ कैपिटल्स के बल्लेबाजों को परेशान किया. चिनेल हेनरी ने मारिजाने काप का विकेट लिया, जबकि दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट हासिल किया.
चिनेल हेनरी बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
अपने शानदार 62 रनों की पारी और गेंदबाजी में योगदान के लिए चिनेल हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनके प्रदर्शन ने यूपी वारियर्स को डब्ल्यूपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें: 5 की फैक्टर, जो भारत को पाकिस्तान से रखते हैं आगे, धूल चटाने को तैयार रोहित की सेना