23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL इतिहास में पहली बार, सांसे रोक देने वाला मैच, सुपर ओवर में यूपी ने आरसीबी को हराया

WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार सुपर ओवर में गया. यूपी वारियर्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी ने बाजी मारते हुए स्मृति मंधाना की बंगलुरु को मात दी. RCB vs UP Warriorz.

WPL 2025: एक सांसे रोक देने वाले थ्रिलर में, यूपी वारियर्स ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को जीत के साथ मात दी. महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार किसी मैच का भाग्य सुपर ओवर में तय हुआ. यूपी वॉरियर्स की इस जीत में सोफी एकलेस्टोन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजतर्रार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में यूपी वॉरियर्स ने भी इतने ही रन बनाकर मुकाबले को सुपर ओवर तक खींच लिया. RCB vs UP Warriorz.

हाई स्कोर वाले मुकाबले में ड्रॉ खेलने के बाद, ग्रेस हैरिस और चिनेल हेनरी सुपर ओवर में यूपी वारियर्स के लिए पहले बल्लेबाजी करने आईं. किम गर्थ, जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 40 रन दिए थे. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने उनको जिम्मेदारी सौंपी. गर्थ ने हैरिस और हर्नी को चुप कराकर अपने ऊपर सौंपे गए विश्वास को चुकाया.  अपनी पहली दो गेंदों पर कुछ रन देने के बाद, गर्थ ने हेनरी को गेंद को स्लॉग करने के लिए कहा, जिन्होंने एक स्वस्थ किनारा ऋचा घोष को दे दिया. आरसीबी के लिए कप्तान मंधाना और घोष छह ओवर में नौ रन का पीछा करने उतरीं.

यूपी वारियर्स की ओर से एक्लेस्टोन को आरसीबी की धमाकेदार जोड़ी के खिलाफ स्कोर का बचाव करने का काम सौंपा गया था. उन्होंने अपनी घूमती हुई गेंदों से जादू बिखेरा और पांच गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए. आरसीबी को जीत हासिल करने के लिए छक्के की जरूरत थी और मंधाना को विजयी शॉट लगाने का खामियाजा अपने कंधों पर उठाना पड़ा. एक्लेस्टोन ने पैड पर लो फुल टॉस गेंदबाजी की, लेकिन मंधाना बाउंड्री रोप को पार करने में विफल रहीं और उनकी टीम हार गई.

आरसीबी की धमाकेदार बल्लेबाजी

इससे पहले यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में ही मंधाना (06) का विकेट गंवा दिया जो दीप्ति की गेंद पर बोल्ड हो गईं. सलामी बल्लेबाजी डैनी और पैरी ने इसके बाद पारी को संवारा. दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया. डैनी ने इस बीच ग्रेस हैरिस जबकि पैरी ने साइमा ठाकोर पर छक्का जड़ा. 

पैरी ने क्रांति गौड़ की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि डैनी ने इसी ओवर में लगातार तीन चौकों के साथ 13वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन पर छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सुपर ओवर से पहले, असाधारण रात एक्शन से भरपूर प्रदर्शनों से भरी थी. आरसीबी ने एलिस पेरी के मात्र 56 गेंदों पर शानदार 90* रन की बदौलत 180/6 तक पहुंचाया.  

यूपी वारियर्स की एकलेस्टोन ने टाई करवाया

आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने सोफी एकलेस्टोन (33 रन, 19 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और श्वेता सहरावत (31) की पारियों की बदौलत 11वें ओवर में 93 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबले को टाई करके सुपर ओवर में खींचा. आरसीबी की ओर से एलिस पैरी ने कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने श्वेता को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराके यूपी वारियर्स को बड़ा झटका दिया. एकलेस्टोन ने इसके बाद मैच का रुख बदला. उन्होंने 18वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहैम पर दो छक्के मारे जबकि अगले ओवर में साइमा ठाकोर (14) ने एकता बिष्ट पर छक्का जड़ा.

यूपी वारियर्स को अंतिम ओवर में 18 रन की दरकार थी. एकलेस्टोन ने रेणुका की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अंतिम गेंद पर जब एक रन की दरकार थी तो रन आउट हो गईं. कप्तान दीप्ति शर्मा (25) और किरण नवगिरे (24) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. आरसीबी की ओर से स्नेह राणा (27 रन पर तीन विकेट) ने तीन जबकि रेणुका सिंह (36 रन पर दो विकेट) और किम गार्थ (40 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-

Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel