23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2025: RCB की लगातार तीन मैचों में हार, जानें 13 मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

WPL 2025 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग में अब तक 13 मैच हो चुके हैं. सभी टीमों ने 5-5 मैच खेल लिए हैं, सिवाय मुंबई इंडियंस के. प्वाइंट्स टेबल में अब काफी अंतर स्पष्ट हो चुका है. देखें पूरी तालिका.

WPL 2025 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु का जीत का सिलसिला अब थम गया है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली पिछली बार की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार तीसरे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बीती रात गुरुवार, 27 फरवरी को डब्ल्यूपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने आरसीबी ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में नीचे खिसक गई है.  वहीं हरमनप्रीत की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टॉप पर बनी हुई है.  

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फिलहाल शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं. मुंबई ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. उसने अपने तीनों मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने भी 5 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उसने भी अपने पिछले तीनों मैचों में लगातार जीत दर्ज की है.  हालांकि, खराब नेट रन रेट (-0.223) के कारण वे दूसरे स्थान पर हैं. WPL 2025 Updated Points Table.

वहीं तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) है. वह लगातार तीन हार के बावजूद तीसरे नंबर पर है. हालांकि चौथे नंबर पर काबिज यूपी वारियर्स (UP Warriorz) ने भी 5 मैचों में 2 जीत दर्ज की है, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण आरसीबी उससे ऊपर है. वहीं गुजरात जाएंट्स (Gujrat Giants) ने आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद वे पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं. उनके भी 5 मैचों में 4 अंक हैं, लेकिन खराब नेट रन रेट (-0.45) के चलते वे यूपी वॉरियर्स और आरसीबी से पीछे हैं.

प्रभात खबर प्रीमयम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

WPL 2025 प्वाइंट्स टेबल

टीममैच (M)जीत (W)हार (L)नेट रन रेट (NRR)पॉइंट्स (Pts)पिछले 5 मैच (Last 5)
मुंबई इंडियंस (MI)431+0.7806❌ ✅ ✅ ✅ ⚪
दिल्ली कैपिटल्स (DC)532-0.2236 ✅ ❌✅ ❌✅
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)523+0.1554✅✅ ❌ ❌ ❌
यूपी वॉरियर्स (UPW)523-0.1244❌ ✅ ✅ ❌ ❌
गुजरात जाएंट्स (GG)523-0.4504✅ ✅ ❌ ❌ ❌

GG vs RCB मैच में क्या हुआ?

गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जहां शीर्ष क्रम पूरी तरह से फ्लॉप हो गया और स्मृति मंधाना व एलिस पैरी ज्यादा देर टिक नहीं पाईं. टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन ही बना सकी, जिसमें कनिका आहूजा ने 33 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जाएंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 31 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट और 21 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

आरसीबी ने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी और अपने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद टीम का प्रदर्शन गिरता चला गया. पहले उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली, फिर सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स से मुकाबला गंवा दिया और अब गुजरात जाएंट्स ने भी उन्हें पराजित कर दिया. अब आज 28 फरवरी को मुंबई अपना पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. अगर दिल्ली यह मैच जीतती है, तो वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है.

क्रिस गेल का आया तूफान और उड़ गया इंग्लैंड, IML में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 8 रन से दी शिकस्त

भारत-पाकिस्तान सीरीज कैसे हो सकती है? सुनील गावस्कर ने सुझाया उपाय, कहा- अगर सीमा पर…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel