WTC 2025-27 Points Table: लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने 371 रनों का बड़ा लक्ष्य बेन डकेट की दमदार शतकीय पारी के बूते बेहद सहजता से हासिल कर लिया. डकेट ने 170 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाए और ओपनर जैक क्रॉली (65 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी की सभी संभावनाओं को पहले ही सत्र में खत्म कर दिया. इसके बाद जो रूट (53) और जैमी स्मिथ (44) की उपयोगी पारियों ने इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया और सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत 17 जून से हो चुकी है, जिसमें अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला टेस्ट श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जो ड्रॉ रहा, जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स में हुआ, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 12 अंकों के साथ WTC की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है और उसका जीत प्रतिशत 100 है.
फिलहाल अंकतालिका में केवल चार टीमें शामिल हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका के पास 4-4 अंक हैं और दोनों का जीत प्रतिशत 33.33 है, जबकि भारत एक भी अंक हासिल नहीं कर सका है और चौथे स्थान पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले 25 जून से दो और मुकाबले शुरू हो रहे हैं. एक बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और दूसरा वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच. इन मैचों के नतीजों से अंकतालिका में अहम बदलाव आ सकते हैं.
भारत के लिए यह हार बेहद नुकसानदायक रही है. पहले ही मैच में हार के चलते टीम इंडिया को 0 अंक मिले हैं और उसका जीत प्रतिशत भी शून्य है. फिलहाल भारत अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और बांग्लादेश व श्रीलंका से भी नीचे है. अगर भारत को इस चक्र में मजबूत दावेदार बनना है तो आने वाले मुकाबलों में वापसी करना बेहद जरूरी होगा.
WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल
क्रम | टीम | मैच | जीत | हार | ड्रॉ | अंक | जीत प्रतिशत |
---|---|---|---|---|---|---|---|
1 | इंग्लैंड | 1 | 1 | 0 | 0 | 12 | 100% |
2 | बांग्लादेश | 1 | 0 | 0 | 1 | 4 | 33.33% |
3 | श्रीलंका | 1 | 0 | 0 | 1 | 4 | 33.33% |
4 | भारत | 1 | 0 | 1 | 0 | 0 | 0% |
अब निगाहें दूसरे टेस्ट पर
भारत के लिए यह हार बेहद नुकसानदायक रही है. पहले ही मैच में हार के चलते टीम इंडिया को 0 अंक मिले हैं और उसका जीत प्रतिशत भी शून्य है. फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में भारत की शुरुआत झटके के साथ हुई है, जो आगे चलकर उसके PCT पर नकारात्मक असर डाल सकती है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने इस जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब देखना होगा कि भारत 2 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी कर पाता है या नहीं.
कोच के तौर पर भयावह हो रहे गंभीर के आंकड़े, टीम इंडिया को लगातार मिल रही हार
क्या बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच? कैप्टन गिल और कोच गंभीर ने किया प्लान का खुलासा
पहले टेस्ट में भारत की गलतियां, इन 5 कारणों से डूबी टीम इंडिया की नैया और मिली हार