24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC 2025 final: जीत के बाद आंसू छुपाते दिखे टेम्बा बावुमा तो बिलखकर रोने लगे केशव महाराज

WTC 2025 final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. 27 साल बाद टेम्बा बावुमा की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स भावुक नजर आए. सबसे ज्यादा भावुक केशव महाराज दिखे. उनके आंसू नहीं थम रहे थे. बावुमा भी अपने हाथों से अपना चेहरा छुपा रहे थे, जिनकी आंखों में खुशी के आंसू थे.

WTC 2025 final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतते ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भावुक हो गए. यह पल तो होना ही था, क्योंकि 27 साल बाद इस टीम ने आईसीसी खिताब जीता है. नॉकआउट मुकाबलों में हार के कारण इस टीम पर चोकर्स का तमगा लग गया था, लेकिन एडन मारक्रम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने इतिहास रच दिया. जिस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज खड़ी थी, उस समय शॉन पोलक कमेंट्री बॉक्स में थे, ग्रीम स्मिथ बाउंड्री के पास इंतजार कर रहे थे और एबी डिविलियर्स अपने बेटे के साथ स्टैंड में बैठे थे. तीन नाम जिन्होंने सालों, दशकों तक दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट को परिभाषित किया है, वे प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थे. तीनों ने एक साथ और व्यक्तिगत रूप से, कई दिल टूटने का सामना किया था. लेकिन शनिवार को, इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती. जो मायने रखता था वह था अपनी प्यारी दक्षिण अफ़्रीकी टीम को इतिहास रचते हुए देखना. WTC 2025 final After victory Temba Bavuma seen hiding his tears and Keshav Maharaj crying

केशव महाराज का भावुक होना लाजमी

हालांकि, शायद सबसे भावुक केशव महाराज थे. इस स्पिनर ने 2022 टी20 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड से हार से बचने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असमर्थ रहे. वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को अब तक के सबसे महान क्षण को प्राप्त करते हुए देखने के लिए लॉर्ड्स की बालकनी पर खड़े थे. महाराज ने स्मिथ से बात करने के लिए खुद को संभाला. भावनाओं से अभिभूत, महाराज बेकाबू होकर रो पड़े, जो इस जीत की महत्ता को बयां करता है. उन्होंने कहा, ‘यह विशेष है, यहां और घर पर सभी के लिए कप उठाना सम्मान की बात है. यह देश की पहचान है, पिछले पांच दिनों में सभी के बीच एकता है. हम एक टीम के रूप में, एक राष्ट्र के रूप में, एक गौरवशाली देश के रूप में बहुत आभारी हैं.’

टेम्बा बावुमा अपने हाथों से चेहरा छुपाते दिखे

महाराज ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं बल्लेबाजी करने उतरता तो भावनाएं मुझे सही दिशा में ले जातीं. हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद, विपरीत परिस्थितियों में भी हम मजबूती से खड़े रहे. हम उन लोगों का सम्मान करते हैं जो हमसे पहले आए हैं, उम्मीद है कि यह आने वाले समय में बेहतर चीजों के लिए एक कदम होगा.’ केशव महाराज अकेले प्रोटियाज खिलाड़ी नहीं थे, जो भावुक हो गए थे. कप्तान टेम्बा बावुका की आंखों में भी खुशी के आंसू थे. वह अपना चेहरा अपने हाथों से छुपाने का प्रयास कर रहे थे.

टेम्बा बावुमा हुए भावुक

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का भावुक होना दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी था. चोटिल हैमस्ट्रिंग के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने जीवन के सबसे महान और सबसे महत्वपूर्ण 66 रन बनाने वाले योद्धा ने शतकवीर एडेन मारक्रम के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े, जिसने मैच का रुख पलट दिया. जीत के बाद उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया. जब उनकी टीम और साथी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, तो बावुमा वहीं बैठे रहे और अपने आंसू भरे चेहरे को छिपाते रहे. आखिरकार वह उठे और अपने साथियों के साथ शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें…

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, पैट कमिंस के हाथ से छिन गया ‘गदा’

अब बाउंड्री के बाहर हवा में उड़कर लिया गया कैच होगा गैरकानूनी, आईसीसी का नया नियम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel