22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC 2025 फाइनल: द. अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा को कमान, इन खिलाड़ियों को मौका

South Africa Team for WTC 2025 Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए टेम्बा बावुमा को टीम की कमान सौंपी गई है.

South Africa Team for WTC 2025 Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम की कमान टेम्बा बावुमा को दी गई है. टीम में सबसे अहम वापसी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की है, जो ग्रोइन (जांघ) की चोट के चलते घरेलू सीजन से बाहर रहे थे. पूरी तरह फिट होने के बाद एनगिडी ने 2025 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी की और वैश्विक टी20 लीगों में भी हिस्सा लिया.

यह डब्ल्यूटीसी फाइनल दक्षिण अफ्रीका का पहला फाइनल होगा, जो 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है. टीम की बल्लेबाजी में टोनी डि जॉर्जी, रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम शीर्ष क्रम में होंगे, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम और कप्तान बावुमा मिडिल ऑर्डर को संभालेंगे. काइल वेरेन विकेट के पीछे चुस्ती के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी योगदान देंगे.

ऑलराउंडर के रूप में वियान मुल्डर और मार्को यानसेन बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देंगे. जबकि गेंदबाजी इकाई को ऑलराउंडर मार्को जेनसन, वियान मुल्डर और मोमेंटम मल्टीप्ली टाइटन्स के कॉर्बिन बॉश द्वारा मजबूत किया गया है. टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में दो फ्रंटलाइन स्पिनर भी शामिल हैं.

टीम सेलेक्शन में सिर्फ दो बदलाव हुए हैं. क्वेना माफाका को बाहर कर फिट एनगिडी को शामिल किया गया है, वहीं शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके को भी टीम से बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 69.44% पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टॉप पर फिनिश किया. उन्होंने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया, जबकि भारत के खिलाफ सीरीज ड्रॉ रही. विदेश में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराया. केवल न्यूजीलैंड में हार मिली, जहां कई प्रमुख खिलाड़ी अनुपस्थित थे. 12 में से 8 मैच जीतकर और एक ड्रॉ खेलकर, दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है.

WTC 2025 फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डि जॉर्जी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कोर्बिन बॉश, काइल वेरेन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन

WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

अपने कैरियर के आखिरी टेस्ट में भी कैप्टन थे कोहली, जानें कैसे सिडनी में हुआ था ये खेल

रोहित, विराट के एक साथ रिटायरमेंट पर हैरान हुए कुंबले, BCCI पर भड़के, बोले- अधिकारियों को…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel