23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Final: गेंदबाजों का कहर, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 212 पर ढेर तो दक्षिण अफ्रीका 138 पर सिमटी

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गेंदबाजों का दबदबा दिखा है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 212 रनों पर सिमट गया. जबकि पैट कमिंस ने 6 विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका को 138 रनों पर ढेर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट चटकाए.

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. गेंदबाजों का बोलबाला है. आलम यह है कि दूसरे दिन चाय तक कुल 22 विकेट गिर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 212 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 138 रनों पर सिमट गई.ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी शुरू की और जल्दी-जल्दी अपने दो विकेट गंवा दिए. दूसरी पारी में 28 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन पवेलियन लौट गए. पहली पारी में कप्तान कैट कमिंस के छह विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 138 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चाय तक दो विकेट पर 32 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 106 रन तक पहुंचाई.

पैट कमिंस ने झटके 6 विकेट

कमिंस (28 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 57.1 ओवर में सिर्फ 138 रन पर सिमट गई जिससे पहली पारी में 212 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली. मिचेल स्टार्क ने भी 41 रन देकर दो विकेट चटकाए. डेविड बेडिंघम 111 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 36 रन की पारी खेली. कमिंस की तूफानी गेंदबाजी के सामने हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने पांच विकेट सिर्फ 12 रन पर गंवाए.

दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (06) और कैमरन ग्रीन (00) के विकेट गंवा दिए हैं. चाय के विश्राम के समय सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 16 जबकि अनुभवी स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर खेल रहे थे. ख्वाजा को कागिसो रबाडा (15 रन पर दो विकेट) ने विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों कैच कराया जबकि ग्रीन ने इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर वियान मुल्डर को कैच थमाया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आसमान के छाए बादलों के बीच सुबह के सत्र में 78 रन जोड़े और बावुमा (36) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाकर वापसी की कोशिश की.

45वें ओवर में पूरा हुआ दक्षिण अफ्रीका का शतक

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 43 रन से की. बावुमा ने स्टार्क पर दो चौकों के साथ शुरुआत की जबकि बेडिंघम ने भी इस तेज गेंदबाज की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. बावुमा ने स्टार्क और हेजलवुड पर चौका मारने के बाद कमिंस की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंद पर कवर्स में लाबुशेन को कैच दे बैठे. बावुमा ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. बेडिंघम और वेरेने ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. वेरेने ने ब्यू वेबस्टर की गेंद पर एक रन के साथ 45वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. बेडिंघम ने लंच से पहले के अंतिम ओवर में वेबस्टर पर दो चौके मारे.

कमिंस ने पूरा किया 300वां टेस्ट विकेट

लंच के दौरान बारिश के कारण दूसरे सत्र की शुरुआत में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन मैच शुरू होने पर कमिंस पूरी तरह छाए रहे. कमिंस ने अपने दूसरे ओवर में वेरेने (13) और मार्को यानसेन (00) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका दिया. कमिंस ने वेरेने के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया. डीआरएस लेने पर हालांकि वेरेने को पवेलियन वापस लौटना पड़ा. कमिंस ने दो गेंद बाद यानसेन को भी अपनी ही गेंद पर लपका. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बेडिंघम को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया और उसका स्कोर आठ विकेट पर 135 रन किया. केशव महाराज (07) इसके बाद गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए जबकि कमिंस ने रबाडा (01) को वेबस्टर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटा और अपने करियर का 300वां टेस्ट विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें…

ICC T20 Ranking: ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तिलक वर्मा का धमाका, नंबर तीन पर पहुंचे, टॉप 10 में तीन इंडियन

IPL vs PSL: अगले साल फिर टकराएंगी IPL और PSL की तारीखें, वजह जानें

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel