23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Final: पैट कमिंस या टेम्बा बावुमा, किसके हाथ लगेगा ‘गदा’, ताल ठोक रहे दोनों कप्तान

WTC Final: 13 मई को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे. पैट कमिंस डिफेंडिंग चैंपियन हैं और इस सीजन में भी डब्ल्यूटीसी का गदा अपने पास रखना चाहेंगे, जबकि दशकों बाद मिले इस मौका का फायदा उठाने से टेम्बा बावुमा भी नहीं चूकने वाले.

WTC Final: पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में उस मैस (गदा) को बरकरार रखने उतरेगी, जिसे उन्होंने जून 2023 में ओवल में भारत को हराकर जीता था. दूसरी ओर, टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम दो दशकों से भी अधिक समय बाद अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. सोमवार, 13 मई को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी-अपनी टीमें घोषित कीं. फाइनल मुकाबले से पहले देखिये दोनों टीमों का सफर कैसा रहा. WTC Final Pat Cummins or Temba Bavuma who will get the mace both captains are competing

दक्षिण अफ्रीका का फाइनल तक का सफर

कुल मैच: 12 | जीते: 8 | हारे: 3 | ड्रा: 1
अंक: 100 | PCT: 69.44%

दक्षिण अफ्रीका ने इस डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 1-1 की ड्रॉ सीरीज से की. इसके बाद न्यूजीलैंड ने उन्हें 2-0 से हराया. फिर वेस्टइंडीज के दौरे पर उन्होंने 1-0 से जीत दर्ज की और इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों को 2-0 से हराया. पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में रोमांचक दो विकेट की जीत के साथ उन्होंने फाइनल में जगह पक्की की और इस चक्र में लगातार सातवां टेस्ट जीतकर तालिका में टॉप किया.

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल तक का सफर

कुल मैच: 19 | जीते: 13 | हारे: 4 | ड्रा: 2
अंक: 154 | PCT: 67.54%

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया ने अपने डब्ल्यूटीसी अभियान की शुरुआत एशेज सीरीज की दो जीत से की. हालांकि इंग्लैंड ने वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ तीनों टेस्ट जीतते हुए क्लीन स्वीप किया. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट गंवाकर वह घरेलू सत्र को अजेय नहीं रख सके और सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. इसके बाद न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया गया और फिर भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. पहले टेस्ट में बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले चार में से तीन जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अंतिम दो टेस्ट में श्रीलंका को 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी चक्र का अंत तालिका में दूसरे स्थान के साथ किया.

प्रमुख खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका : कगिसो रबाडा
दुनिया के नंबर दो टेस्ट गेंदबाज रबाडा इस चक्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे अहम गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 10 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं, जिनमें तीन बार पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं, और उनका औसत 19.97 रहा. रबाडा को इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंदबाज़ी करना पसंद है. यहां उन्होंने छह टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं और एक पांच विकेट हॉल भी हासिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड
बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया के सभी 19 टेस्ट खेले हैं और 1,177 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक शामिल हैं. हेड को इंग्लिश परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है. उन्होंने वहां 10 टेस्ट में 734 रन बनाए हैं. पिछले WTC फाइनल 2023 में उन्होंने भारत के खिलाफ 163 रन की शानदार पारी खेली थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर लॉर्ड्स में उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025

तारीख: सोमवार, 11-15 जून 2025 (रिजर्व डे: 16 जून)
स्थान: लॉर्ड्स, लंदन
शुरुआती समय: स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे, भारतीय समयानुसार- 6 बजे सुबह

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्कराम, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुह्नमैन. यात्रा रिजर्व : ब्रेंडन डॉगेट.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: राजस्थान का आखिरी मैच, CSK vs RR में होगा वैभव सूर्यवंशी vs आयुष म्हात्रे, टीमों की नंबर 10 से बचने की लड़ाई

प्लेऑफ से पहले RCB ने चला बड़ा दांव, 6.8 फुट लंबे और रोहित-पांड्या के शिकारी को किया शामिल

‘धोनी से भी…’ गुजरात टाइटंस के कोच को ही गिल पर नहीं भरोसा! कहा- टेस्ट कप्तानी में जम्मेदारी अभी…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel