23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Final: टेम्बा बावुमा के DRS कॉल से पैदा हुआ विवाद; खिलाड़ी, अंपायर, कमेंटेटर सभी हैरान, देखें वीडियो

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 150 से भी कम रनों की दरकार है. खेल के दूसरे दिन टेम्बा बावुमा के एक डीआरएस के फैसले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. उस डीआरएस के रिप्ले में अंपायर, कमेंटेटर और खिलाड़ियों सभी को चकित कर दिया. इसका वीडियो वायरल है.

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 2023-25 ​​विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन कुछ विवादास्पद क्षण देखने को मिले. दोनों ही विवादास्पद क्षण गुरुवार को लंदन के लॉर्ड्स में प्रोटियाज की बल्लेबाजी के दौरान हुए. इनमें से एक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड की बैक ऑफ द लेंथ गेंद खेलते समय बैक पैड पर चोट लगी. गेंद बावुमा से टकराई और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील पर अपनी उंगली उठा दी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अपना समय लिया और दूसरे छोर पर डेविड बेडिंघम के पास गए, उनसे बात की और फिर डीआरएस लेने का फैसला किया. WTC Final Temba Bavuma DRS call creates controversy watch video

रिप्ले ने अंपायर को किया कनफ्यूज

पहली बार में ऐसा लग रहा था कि बावुमा आउट थे, लेकिन रीप्ले में नतीजा कुछ और ही निकला. जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो काफी गैप था, लेकिन अल्ट्राएज ने वहां स्पाइक दिखाया, जिससे थर्ड अंपायर को ग्राउंड अंपायर के फैसले को पलटना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैरान रह गए. कमेंटेटर इयान स्मिथ भी इस फैसले से हैरान थे, जबकि मेल जोन्स ने भी इस बारे में कुछ ऐसी ही राय रखी. जोन्स ने कहा, ‘मेरे लिए यह एक दिलचस्प बात है. इसे रिव्यू करने के बारे में सोचने में बहुत समय लगा. जब आपको लगता है कि आपने गेंद को छुआ है, तो आप स्वतः ही कह देते हैं, मैं इसे रिव्यू कर रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरा बल्ला गेंद से संपर्क में आया है.’

रिप्ले में पैदा हुआ विवाद

उन्होंने एक और रीप्ले पर कहा, ‘यह थोड़ा विवादास्पद था क्योंकि LBW लेने का फैसला आत्मविश्वास से भरा हुआ नहीं था. टेम्बा बावुमा की प्रतिक्रिया पूरी तरह से इस बारे में थी कि ‘क्या हम समीक्षा का उपयोग कर सकते हैं, क्या यह हिट होने वाला था.’ ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि उसके पास अंदरूनी किनारा था.’ दिन के एक और विवादास्पद पल में, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ब्यू वेबस्टर की गेंद डेविड बेडिंघम के बल्ले के अंदरूनी किनारे से टकराकर वापस लौटी और लगभग उनके पैड में जाकर फंस गई. जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी गेंद को पकड़ने के लिए बल्लेबाज के करीब जा रहे थे, तो बेडिंघम ने गेंद को पकड़ लिया, जो गति में थी और उसे जमीन पर गिरा दिया.

दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की ओर से दो अपीलें की गईं. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कैरी ने अपील की और फील्ड में बाधा की ओर इशारा किया, लेकिन अंपायर इससे सहमत नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस घटना पर हंस पड़े. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के लिए दोनों ही टीमें जोर लगा रही हैं. मैच ऐसी जगह पहुंच गया है कि कोई भी टीम जीत सकती है. बावुमा की टीम को जीत के लिए तीसरे दिन 282 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने दो विकेट गंवाकर 100 से अधिक रन बना लिए है. मारक्रम अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं. उनके साथ क्रीज पर खुद बावुमा हैं.

ये भी पढ़ें…

WTC Final: हाथ में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी?

IND vs ENG: बुमराह को लेकर गंभीर और शुभमन गिल को मिली चेतावनी, अश्विन ने कुछ याद दिलाया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel