27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Points Table: 4 टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत और पाक इस पायदान पर

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हो चुकी है. नौ में से छह टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है. कुल खेले गए चार मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले नंबर पर है. उसने तीन दिनों के अंदर वेस्टइंडीज को हरा दिया है. भारत पर पहले टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. बांग्लादेश को हराने वाली श्रीलंकाई टीम इस तालिका में तीसरे नंबर पर है.

WTC Points Table: श्रीलंका ने शनिवार (28 जून) को बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जीत लिया. दोनों देशों के बीच खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था. कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या ने दूसरी पारी में 56 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसकी मदद से धनंजय डिसिल्वा की अगुआई वाली टीम ने नजमुल हुसैन शांतो एंड कंपनी को 133 रनों पर आउट कर दिया. इस करारी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर जीत से श्रीलंका को 1-0 के स्कोर के साथ सीरीज जीतने में मदद मिली, लेकिन वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. श्रीलंकाई टीम के 16 अंक और 66.67 PCT% हैं. WTC Points Table Australia on top after 4 Tests India and Pakistan on this position

ऑस्ट्रेलिया ने 3 दिनों में ही वेस्टइंडीज को हराया

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में तीन दिन के अंदर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 159 रनों से हराकर WTC 2025-27 अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. बैगी ग्रीन्स के 12 अंक और 100 PCT% हैं. इंग्लैंड ने मंगलवार (24 जून) को चल रही पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराया और उनके पास भी 12 अंक और 100 PCT% हैं, लेकिन वे दूसरे स्थान पर हैं. एक मैच हारने और दूसरे में ड्रॉ के बाद, बांग्लादेश के पास WTC 2025-27 में 4 अंक और 16.67 PCT% हैं, और वे चौथे स्थान पर हैं.

WTC Points Table 2025-27

स्थानटीम का नाममैचजीतहारड्रॉअंकअंक प्रतिशत
1.ऑस्ट्रेलिया110012100.00
2.इंग्लैंड110012100.00
3.श्रीलंका21011666.67
4.बांग्लादेश2011416.67
5.भारत101000.00
6.वेस्टइंडीज101000.00
7.न्यूजीलैंड000000.00
8.पाकिस्तान000000.00
9.जिम्बाब्वे000000.00

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया और रोस्टन चेस की वेस्टइंडीज 0 अंक और 0 पीसीटी% के साथ क्रमशः 5वें और 6वें स्थान पर हैं. डब्ल्यूटीसी 2025-27 अंक तालिका में अब तक नौ में से कुल छह टीमों ने कम से कम एक मैच खेला है. 2025 डब्ल्यूटीसी विजेता दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, लेकिन यह डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र का हिस्सा नहीं है. वे इस साल के अंत में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम से दो मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएंगे और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में उनका अभियान शुरू होगा.

दक्षिण अफ्रीका है WTC चैंपियन

2021 डब्ल्यूटीसी विजेता न्यूजीलैंड दिसंबर में चल रहे डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जब वह घरेलू मैदान पर तीन मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज टीम से भिड़ेगा. 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने ऊपर लगे चोकर्स के धब्बे को धो डाला. उन्होंने करीब 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती. इससे पहले इस टीम के पास केवल एक चैंपियंस ट्रॉफी थी, जिसे उस समय आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था.

ये भी पढ़ें…

इस गेंदबाज ने ढाया कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरा बांग्लादेश, इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को जिताई सीरीज

‘अंपायरों को सजा मिलनी चाहिए’, पहली टेस्ट हार के बाद भड़के वेस्टइंडीज के कप्तान, जानें क्या है वजह

ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका, WTC में ऐसी उपलब्धि वाले बने पहले क्रिकेटर, दूसरे नंबर वाले आधे पर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel